दमिश्क । सीरिया पर रविवार को इजरायल ने मिसाइल से हमला किया है। इस हमले में सीरिया के 15 लोग मारे गए हैं। बता दें कि इजरायल ने आज सुबह सीरिया की राजधानी दमिश्क पर मिसाइल दागी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आवासीय बिल्डिंग पर हुए इस हमले में 15 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए।
(Also Read- ऑस्ट्रेलिया में ‘हवा’ में हादसा, आपस में टकराए दो हेलिकॉप्टर, 4 की मौत)
इजरायल की मिसाइल ने रिहाइशी क्षेत्रों को निशाना
आपको बता दें कि भूकंप प्रभावित सीरिया की राजधानी दमिश्क पर इजरायल पर हमला किया है। इजरायल ने सीरिया की आवासीय इमारतों पर मिसाइल से हमला किया है। इस हमले को लेकर सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस हमले में 15 लोगों की जान गई है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि इजरायल की मिसाइलों ने दमिश्क के रिहाइशी क्षेत्रों को निशाना बनाया है।
मिली जानकारी के अनुसार दमिश्क में सीरिया के समय के अनुसार शनिवार की रात करीब 12:30 बजे तेज धमाकों की आवाज सुनाई दी गई। आपको बता दें कि इससे पहले भी सीरिया में एक हमला हुआ था। 17 फरवरी को हुए इस हमले में करीब 53 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले के लिए ISIS को जिम्मेदार ठहराया गया था।