जयपुर में 11 जगहों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, ARL ग्रुप समेत कई स्थानों पर रेड जारी

Income Tax Raid In Jaipur: जयपुर में आयकर विभाग ने गुरुवार को 11 जगहों पर छापेमारी की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ARL, अक्षत समेत 11 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है।

Income tax raid | Sach Bedhadak

Income Tax Raid In Jaipur: जयपुर में आयकर विभाग ने गुरुवार को 11 जगहों पर छापेमारी की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ARL, अक्षत समेत 11 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। जयपुर के एआरएल ग्रुप के बिंदायका और बगरू स्थित फैक्ट्री और गोदाम पर छापेमारी जारी है। इसके अलावा अक्षत समूह के कई ठिकानों को आईटी ने रेड मारी है। गौरतलब है कि अक्षत ग्रुप का रियल एस्टेट का बड़ा कारोबार है। वहीं अंकूर समूह से नालीदार सीमेंट, छत और पाइप के निर्माण का बड़ा कारोबार किया जाता है।

11 जगहों पर छापेमारी

इन समूहों के करीब 11 आवास और कार्यलयों पर आईटी का सर्च ऑपरेशन जारी है। वहीं कंपनी से जुड़े नंदकिशोर जैन, सुनील जैन, अंकित जैन, अक्षत जैन, परमचंद जैन, जुगल भनोट पर सर्च कार्रवाई जारी है।