Rajasthan Politics: आज शाम 4 बजे होगी भजनलाल सरकार की कैबिनेट की बैठक बड़े फैसलों का हो सकता है ऐलान

Rajasthan Politics: आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कैबिनेट की बैठक लेंगे. इसके बाद शाम 5 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. प्रदेश में सात…

images 10 | Sach Bedhadak

Rajasthan Politics: आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कैबिनेट की बैठक लेंगे. इसके बाद शाम 5 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. प्रदेश में सात विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के बाद आचार संहिता समाप्ति के बाद यह पहली कैबिनेट बैठक होगी. मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में राज्य के हित में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.

9 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी का जयपुर दौरा

अगले महीने राजस्थान में निवेश और रोजगार की संभावनाओं की कड़ी में राइजिंग राजस्थान का भव्य आयोजन होने जा रहा है. इस आयोजन में भाग लेने के लिए कई देशों के अलावा प्रदेशों के प्रतिनिधि भी जयपुर पहुंचेंगे. बीते 1 महीने से राजधानी में इस आयोजन की तैयारी भव्य स्तर पर जारी है. 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जयपुर दौरा प्रस्तावित है, जब वे राइजिंग राजस्थान समिट का उद्घाटन करेंगे.

1 वर्ष की वर्षगांठ पर देंगे बड़ी सौगात

ग़ौरतलब है कि 15 दिसंबर को भजनलाल शर्मा की सरकार 1 साल पूरा करने जा रही है, ऐसे में मुख्यमंत्री संकेत दे चुके हैं कि प्रदेशवासियों को भाजपा सरकार पहली वर्षगांठ पर कई बड़ी योजनाओं की सौगात भी देगी. लिहाजा आज होने वाली कैबिनेट बैठक में इस बारे में भी फैसला लिया जाएगा. इसके अलावा अशोक गहलोत सरकार के राज में बने नए जिलों में कुछ जिलों को समाप्त करने पर भी सरकार विचार कर सकती है.

राजस्थान में अनेक क्षेत्रों में होगा इन्वेस्ट

यह समिट राजस्थान को खनन, स्टोन, शिक्षा, चिकित्सा, ऑटोमोबाइल सहित विभिन्न क्षेत्रों में आगे लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. राजस्थान अपनी मेहमान नवाजी के लिए प्रसिद्ध है और इस समिट में राज्य के आतिथ्य, संस्कृति, परम्पराओं की अद्भुत झलक देखने को मिलेगी. इसीलिए इस इवेंट की तैयारियों को लेकर भी कैबिनेट मीटिंग में चर्चा की संभावना है.