WhatsApp पूरे विश्व में सबसे ज्यादा प्रयोग किए जाने वाला एक ऐसा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है, जिसके जरिए आप मैसेजिंग के साथ-साथ ऑडियो-वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। वॉट्सऐप की पेरेंटल कंपनी Meta हर महीने एक आधिकारिक रिपोर्ट जारी करती है जिसमें बताया जाता है कि हर महीने कितने WhatsApp अकाउंट ब्लॉक किए गए हैं। जी हां, WhatsApp की एक गाइडलाइन है, इस गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर वॉट्सऐप अकाउंट को कैंसिल कर दिया जाता है। इस गाइडलाइन में कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जानिए इनके बारे में
क्या है WhatsApp की गाइडलाइन
वॉट्सऐप की यूजर पॉलिसी इस बात को सुनिश्चित करती है कि एक यूजर किसी दूसरे यूजर के अधिकारों का हनन नहीं कर सके, उसे परेशान नहीं कर सकें, परन्तु यदि वह ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो फिर कंपनी उसके खिलाफ एक्शन लेती है। कंपनी ने अपनी पॉलिसी में कई ऐसे कारण बताए हैं जिनके आधार पर किसी वॉट्सऐप अकाउंट को ब्लॉक या बैन किया जा सकता है। ये कारण निम्न प्रकार हैं-
यह भी पढ़ें: WhatsApp से कॉल करने पर देने होंगे पैसे! सरकार जल्दी कर सकती है घोषणा
- अपने पास आने वाले अधिकतर मैसेजेज को अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट के सभी मित्रों को भेजना।
- मैसेज फॉरवर्ड लिमिट से ज्यादा मैसेज फॉरवर्ड करना।
- किसी मैसेज के सही सोर्स का पता नहीं होने पर भी उसे अपने सभी कॉन्टेक्टस को फॉरवर्ड करना या अपने सभी ग्रुप्स में शेयर करना।
- जानबूझकर गलत जानकारी वाले मैसेज को आगे अधिकतम लोगों को फॉरवर्ड करना।
- ऐसा कोई भी मैसेज भेजना जो धर्म, जाति अथवा अन्य किसी आधार पर लोगों के बीच वैमनस्य बढ़ाता हो।
- देश का विरोध करने वाले या देश और राज्य के सर्वोच्च पदों पर आसीन लोगों के खिलाफ दुर्भाव वाले मैसेज फॉरवर्ड करना।
यह भी पढ़ें: BSNL का नया धांसू प्लान, हर दिन 5GB डेटा, फ्री कॉलिंग के साथ रोज रात में लें अनलिमिटेड डेटा का आनंद भी
यदि आप भी इनमें से कोई भी एक काम करते हैं तो आपका अकाउंट ब्लॉक या हमेशा के लिए बैन किया जा सकता है। यहां तक कि यदि आप रोज सुबह अपने सभी दोस्तों को Good Morning मैसेज भेजते हैं तो आपके अकाउंट पर भी खतरा हो सकता है। आप अपने घनिष्ठ मित्रों और परिजनों को ही सुबह गुड मोर्निंग मैसेज भेजें तो बेहतर रहेगा। साथ ही साथ ऐसे किसी भी मैसेज को फॉरवर्ड न करें जो कंपनी की गाइडलाइन को पूरा नहीं करता हो।