प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के केवड़िया में आज मिशन लाइफ का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस मौजूद थे। अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन आज यह शुभारंभ हुआ। अब नरेंद्र मोदी केवड़िया में ही मिशन लाइफ के प्रमुखों के साथ 10 वें सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं। इस समिट में पूरी दुनिया के 120 देशों के राजदूत शामिल हैं।
क्या है मिशन लाइफ
दरअसल जलवायु परिवर्तन को लेकर साल 2021 के नवंबर महीने में ग्लासगो में COP26 शिखर सम्मलेन का आयोजन हुआ था। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिशन लाइफ लॉन्च किया था। लाइफ यानी L.I.F.E. का मतलब है लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट (Lifestyle For Enviornment). इस मिशन का उद्देश्य है व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर मैक्रो उपायों और कार्यों को लागू करना व जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से लड़ना। कुल मिलाकर यह मिशन जलवायु परिवर्तन को रोकने तथा इसके लिए दूरगामी व प्रभावी कदम उठाने के लिए बनाया गया है।
गुजरात को मिलेगी करोड़ों की सौगात
गुजरात में चुनाव है इस बीत प्रधानमंत्री के इस दौरे को चुनावों से भी जोड़कर देखा जा रहा है। क्योंकि कल पीएम मोदी ने डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन किया था और कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया था। इसके अलावा उन्होंने स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का भी शुभारंभ किया था। आज फिर दोपहर 3 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तापी जिले के व्यारा दरे पर जाएंगे और वहां पर 1970 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
यह भी पढ़ें- गुजरात में भूकंप से थरथराई धरती, सूरत से 61 किमी दूर महसूस किए झटके