ViVo Y100i 5G : चाइना की पोपुलर कंपनी Vivo ने अपने घरेलू बाजार में अपनी Y सीरीज का एक नया स्मार्टफोन Vivo Y100i 5G लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में बड़ी रैम औ अधिक स्टोरज अपग्रेड की गई है। Y100i 5G में 12जीबी रैम और 512 स्टोरेज दी गई है।
यह खबर भी पढ़ें:– 100X डिजिटल जूम के साथ iQoo 12 Pro, iQoo 12 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और दमदार फीचर्स
स्टोरेज और रैम कॉन्फिगरेशन के अतिरिक्त फोन की प्राइस, कैमरा सेट-अप, डिजाइन और कलर कॉम्बिनेशन बेस्ट है। Vivo Y100i 5G में एक मैट्रिक्स कैमरा मॉड्यूल है जिसमें एडवांस लेंस से लैस ड्यूल रियर कैमरा हैं। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स के लिए 28 नवंबर तक का इंतजार करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि Vivo Y100i 5G के दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के लेकर प्राइस आदि के बारे में विस्तार से….
जानिए Vivo Y100i 5G की प्राइस
इस स्मार्टफोन के स्टोरेज वेरिएंट की प्राइस 1599 युआन यानी लगभग 18309 रुपए का है। ये पिंक और ब्लू कलर ऑप्शन में आता है, इस फोन ब्रिकी के लिए 28 नवंबर 2023 से शुरु होगा।
Vivo Y100i के संभावित स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में 6.64 इंच की फुलएचडी+एलसीडी डिस्प्ले प्रदान की गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2388×1080 पिक्सल और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। अगर इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का पहला कैमरा और 2MP AI ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं Vivo Y100i 5G में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Vivo Y100i 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर दिया जायेगा। इसमें 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है जो कि 44 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।