वीवी (Vivo) ने अपनी Y सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसका नाम है Vivp Y100A। यह स्मार्टफोन फरवरी में लॉन्च किए गए Y100 की तुलना में अलग है। वीवो के इस फोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले, कलर चैजिंग पैनल, दो कैमरा और दमदार बैटरी मिलेगी। इसके डिजाइन को भी खूब पंसद किया जा रहा है। आइए जानते हैं फीचर्स और कीमत….!
यह खबर भी पढ़ें:-OnePlus का तकड़ा ऑफर, स्मार्टफोन के साथ फ्री मिल रहा नॉर्ड बड्स
वीवो Y100A की स्पेसिफिकेशंस
वीवो Y100A में 90Hz रिफ्रेश रेट, 1,300 निट्स पीक ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट के साथ समान 6.38 इंच FHD+AMOLED डिस्प्ले बरकरार है। इसमें कलर चेंजिंग पैनल भी मिलता है, यानी सूरज की रोशनी मिलने के बाद पैनल का रंग बदल जाएगा। इस फोन के ऊपरी कोने में कोने में देा बाद कैमरा रिंग हैं।
वीवो Y100A कैमरा
वीवा Y100A में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 2MP लेंस के साथ OIS के साथ 64MP का मुख्य सेंसर है। 16MP का फ्रंट फेसिंग सेल्फी स्नैपर है। वीवो Y100A क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8GB रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम एक्सपेंशन टेक्नोलॉजी है।
यह खबर भी पढ़ें:-Smartphone को बम की तरह फटने से बचाना है तो अपनाएं ये सीक्रेट टिप्स, बच जाएगी आपकी जान
वीवो Y100A की बैटरी
वीवो Y100A में 12GB और 256GB स्टोरेज के विकल्प में पेश किया गया है। यह 44W फास्ट चार्जिंग के लिए समर्थन के साथ 4, 500mAh की बैटरी यूनिट से अपनी शक्ति खींचता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित फनटच ओएस 13 पर चलता है। वीवो Y100A के कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G, USB C पोर्ट, 3.5 MM जैक, वाईफाई और ब्लूटूथ शामिल हैं।
वीवो Y100A को मेटल ब्लैक, ट्वाइलाइट गोल्ड और पैसिफिक ब्लू रंगों में पेश किया गया है। अभी इस स्मार्टफोन की कीमत अभी रीविल नहीं किया गया है। हालांकि, इसे ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। जल्द ही इसकी कीमत का भी खुलासा होगा।