चीन की जानी-मानी कंपनी रियलमी ने अपने घरेलू बाजार में 2 नए 5जी स्मार्टफोन्स Realme V50 और Realme V50s लॉन्च कर दिए हैं। इन दोनों फोन्स में अलग-अलग नाम के अलावा स्पेसिफिकेशंस समान हैं, हालांकि एक महंगा और दूसरा सस्ता है। स्मार्टफोन की दुनिया में ये स्मार्टफोन्स काफी हद तक रियलमी11x जैसे दिखते हैं, हालांकि कैमरा और चार्जिंग स्पीड अलग-अलग है। आइए जानते हैं कि रियलमी के नए स्मार्टफोन्स के बारे में…
यह खबर भी पढ़ें:-Tips and Tricks: लंबे चलेगी आपके फोन की बैटरी, भूलकर भी ना करें ये 3 बड़ी गलतियां
जानिए Realme V50 और V50s की प्राइस
बता दें कि चाइना मार्केट में Realme V50 के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत यूआन 1199 यानी 13757 रुपए और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत यूआन 1399 यानी 16259 रुपए है। वहीं Realme V50s के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत यूआन 1399 यानी 17510 रुपए और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत यूआन 1799 यानी 20845 रुपए है। ये स्मार्टफोन पर्पल डॉन और मिडनाइट ब्लैक कलर विकल्प में उपलब्ध होंगे।
जानिए Realme V50 और V50s के स्पेसिफिकेशंस
Realme V50 में 6.72 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन एफएचडी+2400×1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस लेवल 680 निट्स तक है। यह स्मार्टफोन मीडियटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट से लैस हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करते हैं। Realme V50 सीरीज में फ्लैट फ्रेम डिजाइन और सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है। इनकी मोटाई 7.89mm और वजन 190 ग्राम है।
इस फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दूसरे कैमरे के बारे में सूचना नहीं है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमास दिया गया है। फोन मे साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm हेडफोन जैक, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है। यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी से लैस है जो कि 10W या 18W चार्जिंग का सपोर्ट करती है।