चाइनीज मेकर कंपनी रेडमी भारत से पहले इंडोनेशिया और मलेशिया में Realme 12+5G को लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस में ऑक्टाकोर चिपसेट दिया गया है। इसमें 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस ओएलईडी स्क्रीन है। जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 14 के साथ आता है। भारत में यह स्मार्टफोन 6 मार्च को लॉन्च होने वाला है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी दमदार फीचर्स के बारे में…
यह खबर भी पढ़ें:– 64MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo Reno 11F 5G, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
रेडमी 12+5G कीमत
Realme 12+5G की प्राइस की बात करें तो फोन इंडोनेशिया में 8GB+256 जीबी कंफ्रिग्रेशन में आईडीआर 41,99,00 यानी 22200 रुपए में आता है। मलेशिया में स्मार्टफोन 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज के साथ MYR 1499 यानी 26200 रुपए में आता है। इस डिवाइस को नेविगेटर बीज और पॉयनीयर ग्रीन कलर में पेश किया गया है।
Realme 12+5G स्पेसिफिकेशंस
Realme 12+5G में 6.67 इंच फुलएचडी+2400×1080 पिक्सल ओलेड डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। इस डिवाइस में 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। यह डिवाइस रेनवॉटर स्मार्ट टच के साथ आता है जो बारिश में भी डिस्प्ले टच को सपोर्ट करता है। मतलब गीले हाथों से भी फोन का इस्तेमाल किया जा सकता है।
फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 SoC दिया गया है जिसके साथ में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है। यह एंड्रॉइड 14 आधारित रेडमी यूआई 5.0 पर रन करता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में तीन कैमरा दिए गए हैं। इसमें प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल Sony LYT 600 लेंस है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए AI फ्रंट कैमरा है जो 16 मेगापिक्सल का है।
इस डिवाइस में 5000 एमएएच की पावरफुल बैटरी है जिसके 67W SuperVOOC चार्जिंग दी गई है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, जीपीएस, ग्लोनास, बेईदोउ, गैलीलियो, QZSS, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, और यूएसबी टाइप-सी दिया गया है। वजन 190 ग्राम है और डाइमेंशन 162.95mmx75.45mmx7.87mm में दिए गए हैं।