12 जनवरी को लॉन्च होगा Oppo Reno 11 और Oppo 11 Pro, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

चाइना की दिग्गज कंपनी Oppo ने भारतीय बाजार में जल्दी ही Oppo Reno 11 Pro और Oppo Reno 11 को लॉन्च करने वाला है। लॉन्चिंग…

oppo 01 6 | Sach Bedhadak

चाइना की दिग्गज कंपनी Oppo ने भारतीय बाजार में जल्दी ही Oppo Reno 11 Pro और Oppo Reno 11 को लॉन्च करने वाला है। लॉन्चिंग से पहले ही इस स्मार्टफोन के भारतीय वेरिएंट की कीमत और स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हुए हैं। Reno 11 भारतीय वर्जन मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 SoC पर वर्क करता है, Reno 11 Pro में मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 SoC दिया गया है। चाइना में लॉन्च हुए इस वेरिएंट में अलग-अलग चिपसेट हैं। इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा और कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले हैं। आइए जानते हैं Oppo Reno 11 और Reno 11 Pro के बारे में जानते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-सिर्फ 6 हजार में Tecno ने लॉन्च किया Tecno Pop 8, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Oppo ने अपनी ऑफिशियली वेबसाइट के जरिए कंफर्म किया है कि Oppo Reno 11 सीरीज भारत में 12 जनवरी को लॉन्च होगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है। टिपस्टर के मुताबिक, Reno 11 Pro की कीमत 28000 रुपए है और इसकी तुलना Vivo V29e और Samsung Galaxy A34 से होगा।

oppo 02 5 | Sach Bedhadak

टिपस्टर के मुताबिक, Oppo Reno 11 सीरीज के भारतीय वेरिएंट में चाइना वेरिएंट के मुकाबले अलग प्रोसेसर होंगे। Oppo Reno 11 में मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 SoC और Oppo Reno 11 Pro में मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 SoC होंगे। Reno 11 का चाइना वेरिएंट मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 चिपसेट पर चलता है और Reno 11 Pro का चीनी वेरिएंट स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC से लैस है। उसी प्रकार Oppo Reno 11 के भारतीय वेरिएंट में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है, जबकि Reno 11 Pro में 4600mAh की बैटरी दी जायेगी। चाइना में Oppo Reno 11 में 67W सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ 4800mAh की बैटरी है, जबकि Reno 11 Pro में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 4700mAh की बैटरी है।

Oppo Reno 11 सीरीज एंड्रॉइड 14 पर काम करती है। इस स्मार्टफोन में 6.70 इंच की फुल-एचडी+OLED कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2412 पिक्सल और अधिकतम रिफ्रेश रेट 120Hz है। कैमरा सेटअप के लिए Reno 11 Pro में OIS के साथ 50MP का प्राइमरी सोनी IMX890 कैमरा, 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा, वहीं दूसरी तरफ Reno 11 में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी एलवाईटी600 कैमरा, 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेकेंडरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है।