देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने नई कार New Alto K10 S-CNG लॉन्च कर दी है। यह कार पुरानी ऑल्टो का ही अपग्रेडेड वर्जन है परन्तु इसमें पेट्रोल और डीजल के बजाय सीएनजी इंजन का प्रयोग किया गया है। जानिए इस कार के फीचर्स के बारे में
ऐसा होगा All Alto K10 S-CNG में इंजन
नई All Alto K10 S-CNG कार में नेक्स्ट-जेन K-Series 1.0 लीचर डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन दिया गया है। यह सीएनजी गैस से चलता है और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। यह 41.7kW@5300RPM की पीक पावर और 82.1Nm@3400RPM का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है।
ये फीचर्स भी मिलेंगे नई Alto K10 S-CNG में
इस कार के सभी फीचर्स स्टैंडर्ड VXi पेट्रोल वेरिएंट वाले ही रखे गए हैं। इसमें भी पुरानी ऑल्टो के सभी फीचर्स दिए गए हैं। इनमें इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक, सेंट्रल लॉकिंग, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, मैनुअल एडजस्टेबल विंग मिरर, AUX और USB पोर्ट, फ्रंट पावर विंडो, रूफ एंटीना और बॉडी कलर्ड डोर हैंडल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 2-DIN स्मार्टप्ले ऑडियो सिस्टम दिए गए हैं।
माइलेज भी होगा जबरदस्त, कीमत भी कम
कंपनी ने दावा किया Alto K10 S-CNG कार 33.85 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देगी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5,94,500 रुपए रखी गई है। नई कार को केवल एक सीएनजी वर्जन में ही लॉन्च किया गया है।
मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीईओ शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि नई Alto K10 S-CNG को पर्यावरण के अनुरूप बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कंपनी अब तक देश में करीब दस लाख से अधिक सीएनजी व्हीकल्स बेच चुकी है। वर्तमान में कंपनी के पास 13 सीएनजी मॉडल हैं जिनमें Alto, Alto K10, S-Presso, WagonR, Eeco, Celerio, Swift, Dzire, Ertiga, Baleno, XL6, Super Carry और Tour S शामिल हैं।