चाइनीज मेकर कंपनी आईटेल ने बाजार में एक और नया स्मार्टफोन Itel P55T को बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने दावा किया है कि यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 14 गो एडिशन पर रन करता है। Itel P55T को लॉन्च किया है। यह मालूम नहीं है, लेकिन ऑनलाइन चैनल्स पर यह डिवाइस स्पॉट की जा रही है। इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का पंच होल डिस्प्ले और 6000mAh बैटरी दी गई है।
यह खबर भी पढ़े:- पावरफुल बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Huawei Enjoy 70z, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
भारत में Itel P55T की कीमत
भारतीय बाजार में आईटेल पी55टी की कीमत 8199 रुपए हैं। यह 4GB+128GB मॉडल में खरीदा जा सकता है और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। यह डिवाइस ब्रिलिएंट गोल्ड, ऑरारा ब्लू और मूनलाइट ब्लैक कलर ऑप्शंस में लाया गया है।
Itel P55T स्पेसिफिकेशंस
आईटेल पी55टी का यह पहला फोन है जो एंड्रॉयड 14 गो एडिशन पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का पंच होल डिस्प्ले दिया गया है, जो एचडी प्लस रेजॉलूशन और 90 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। आईटेल पी55टी में यूनिसोक T606 प्रोसेसर है, जिसके साथ LPDDR4x रैम दी गई है। यह स्मार्टफोन तीन रियर कैमरा हैं, इसके साथ ही 50एमपी का प्राइमरी सेंसर ही नजर आता है।