नई दिल्ली। सैमसंग गलैक्सी लेकर आया है अपना Samsung Galaxy F14 5G फोन जो बेहद ही किफायती, मजबूत और रफ-एंड टफ है। यह देखते ही लोग टूट पड़ेंगे। यह धमाकेदार फीचर्स के साथ एक बहुत ही किफायती स्मार्टफोन है। इस फोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट, बड़ी बैटरी और डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। गुरुवार से यानी आज से यह स्मार्टफोन भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। आइए जानते हैं Samsung Galaxy F14 5G की कीमत और धमाकेदार फीचर्स…
यह खबर भी पढ़ें:-TVS के इस स्कूटर ने फरवरी में मचाया गदर, बिक्री में 593% का आया उछाल
Samsung Galaxy F14 5G की कीमत
सैमसंग ने भारत में Galaxy F14 5G दो स्टोरेज वाले ऑप्शन में जारी किया गया है। इसका बेसिक मॉडल में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज है और इसकी कीमत 12,990 रुपए है। इसके अतिरक्त 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला एक वेरिएंट है, जो 14,490 रुपए में उपलब्ध है। यह फोन तीन कलर ब्लैक, गोट ग्रीन और बे पर्पल में पेश किया गया है।
Galaxy F14 5G का स्पेसिफिकेशंस
सैमसग Galaxy F14 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ रिजॉल्यूशन के साथ 6.6 इंच का IPS LED डिस्प्ले हैं। इसमें स्क्रीन की सेफ्टी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। डिस्प्ले में इन्फिनिटी वी नॉच भी है। यह स्मार्टफोन Exynos 1330 SoC द्वारा संचालित है, जो 5nm प्रोसेस पर बनाया गया है। इस फोन में 6GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है, जिसे वर्चुअल रैम विस्तार के माध्यम से 12GB तक और बढ़ाया जा सकता है। यह सुनिश्चित करता है कि यूजर्स के पास अपने फोटो, वीडियो और ऐप्स के पर्याप्त स्टोरेज हो।
यह खबर भी पढ़ें:-Oppo A78 5G मात्र 950 रुपए खरीदें, जानिए कैसे?
सैमसग Galaxy F14 की बैटरी और कैमरा
इस स्मार्टफोन में डुअल-कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगाफिक्सल का मैक्रो शूटर है। हालांकि, इसमें कोई अल्ट्रा वाइड कैमरा नहीं है। आगे की तरफ डिवाइस वाटरड्रॉप नॉच पर स्थित 13 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे से लैस है। अगर इस फोन की बैटरी की बात करें तो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी मिलती है।