50MP कैमरा और 5200mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor 90 GT, जानिए कीमत और दमदार फीचर्स

चीन की जानी-मानी कंपनी ऑनर अपने घरेलू बाजार में Honor 90 GT को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने गुरुवार को आयोजित एक इवेंट में…

GT 01 2 | Sach Bedhadak

चीन की जानी-मानी कंपनी ऑनर अपने घरेलू बाजार में Honor 90 GT को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने गुरुवार को आयोजित एक इवेंट में इस स्मार्टफोन पेश किया है। Honor 90 GT डिवाइस Honor 80 GT का सक्सेसर है और स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट, 100W फास्ट चार्जिंग और 50MP Sony IMX906 मेन रियर कैमरा सेंसर जैसी खूबियों से लैस है। आइए जानते है इनके बारे में विस्तार से…

यह खबर भी पढ़ें:-108 MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ Realme C67 4G लॉन्च, जानिए कीमत और दमदार

Honor 90 GT कीमत

Honor 90 GT को कई वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जिसमें से बेस 12 जीबी+256जीबी स्टोरेज और 16जीबी+512जीबी स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की कीमत 2899 यूनान मतलब 34600 रुपए और 3199 युआन मतलब 38200 रुपए है। वहीं 24 जीबी रैम+1TB स्टोरेज वेरिएंट है, जिसकी कीमत 3699 युआन मतलब 44200 रुपए रखी गई है।

honor 90 | Sach Bedhadak

Honor 90 GT स्पेसिफिकेशंस
डुअल-सिम ऑनर 90 जीटी फोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड MagicOS 7.2 पर चलता है। इसमें 6.6 इंच 1.5 K ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है, जो कंपनी के दावे के मुताबिक, 120Hz रिफ्रेश रेट और 380 Hz PWM डिमिंग सपोर्ट करता है। 90 GT Snapdragon 8 Gen चिपसेट पर काम करता है, जिसके साथ 24जीबी तक रैम और 1टीबी तक स्टोरेज को जोड़ा गया है।

रियर में एक आयातकार कैमरा मॉड्यूल में तीन एलईडी फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप शामिल है। इस डिवाइस में 50 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स906 मेन सेंसर और 12-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है। स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी कैमरा दिया गया है।

हॉनर 90 जीटी में 5,200mAh की बैटरी मिलती है, जो 100W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें एक 3D वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम और एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर को शामिल किया गया है। फोन में आरएफ एन्हांसमेंट C1 चिप दिया गया है और यह डुअल स्पीकर व इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।