प्रदेश सरकार पर एक बार फिर भड़के वासुदेव देवनानी, अब एलिवेटेड रोड के लोकार्पण को बताया ‘कुलड़ी में गुड़ फोड़ा’

अजमेर उत्तर विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने आज फिर से राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है। वासुदेव देवनानी ने अजमेर की…

ezgif 5 602b352a7a | Sach Bedhadak

अजमेर उत्तर विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने आज फिर से राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है। वासुदेव देवनानी ने अजमेर की ही एक एलिवेटेड रोड के लोकार्पण समारोह का बहिष्कार किया। देवनानी के साथ ही सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक अनीता भदेल और महापौर ब्रजलता हाड़ा ने भी इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया। देवनानी ने कहा कि पहले अधिकारियों ने गुपचुप तरीके से इस एलिवेटेड रोड को शुरू कराने का फैसला कर इसकी एक लेन पर यातायात शुरू कर दिया और अब बंद कमरे में स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल से एलिवेटेड रोड का ऑनलाइन लोकार्पण करा रहे हैं।यह तो ‘कुलड़ी में गुड़ फोड़ने’ जैसा है। इसमें ना जनता की भागीदारी रखी गई और ना ही जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया।

‘केंद्र सरकार ने दिया है पूरा पैसा, लोकार्पण धारीवाल से’

विधायक देवनानी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अजमेर में एलिवेटेड रोड का निर्माण उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। करीब दस साल के अथक प्रयासों के बाद इसे अमल में लाया गया है। अब यह केन्द्र सरकार की स्मार्टसिटी योजना के तहत बनवाया जा रहा है। केन्द्र सरकार ने इसके लिए करीब 252 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। पूर्व में जिला प्रशासन एवं स्मार्टसिटी के अधिकारियों ने एक लेन पर यातायात शुरू किया, तब अपनी मर्जी से ऐसे ही अनौपचारिक उद्घाटन कर दिया। अब पुरानी आरपीएससी से बाटा तिराहे तक की भुजा का लोकार्पण कलक्ट्रेट में बंद कमरे में करवाया गया है।

देवनानी ने कहा कि एलिवेटेड रोड अजमेर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। भले ही धारीवाल से ऑनलाइन लोकार्पण कराया गया, लेकिन इसमें जनप्रतिनिधियों के साथ जनता की भी भागीदारी होनी चाहिए थी। भाजपा जनप्रतिनिधियों को सम्मानपूर्वक निमंत्रण भेजने की बजाय एक कर्मचारी के हाथों केवल लोकार्पण संबंधी पेम्पलेट भेजा गया। अब तो बंद कमरे में लोकार्पण हो रहा है।

बंद कमरे में नहीं जनता के बीच हो लोकार्पण

देवनानी ने कहा कि केन्द्र सरकार के पैसे से बने एलिवेटेड रोड का लोकार्पण जनता की उपस्थिति में कराया जाना चाहिए। बंद कमरे में लोकार्पण कराने की राजनीति सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि एलिवेटेड रोड के निर्माण में लगातार देर हुई है, जिसकी वजह से शहरभर के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एलिवेटेड रोड के निर्माण में विलंब होने पर संबंधित कंपनी के विरुद्ध जुर्माना करना चाहिए था। लेकिन शांति धारीवाल का उद्देश्य सिर्फ कंपनी की करतूतों पर पर्दा डालना है। जिस लेन का लोकार्पण किया गया है, उस पर अभी लाइट भी नहीं लगाई गई है। उन्होंने कहा कि इस भुजा पर ट्रैफिक तो दीपावली से पहले ही शुरू कर दिया गया था। अब किस बात का लोकार्पण किया गया है? अच्छा होता कि एलिवेटेड रोड का कार्य पूरा हो जाने पर लोकार्पण कराया जाता। अभी पृथ्वीराज मार्ग वाली भुजा पर गर्डर भी नहीं रखे गए हैं। सोनीजी की नसियां के निकट तो अभी दीवार ही बनाई जा रही है।

स्मार्ट सिटी के कार्यों के नाम पर राशि का दुरूपयोग

देवनानी ने आरोप आरोप लगाया कि स्मार्ट सिटी के कार्यों के नाम पर केंद्र की राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत आनासागर के भराव क्षेत्र में पाथ-वे के निर्माण को लेकर शहरभर में नाराजगी है। पाथ-वे की वजह से हजारों टन मिट्टी आनासागर में भरी गई है, जिसकी वजह से आनासागर झील की भराव क्षमता कम हो गई है। स्मार्ट सिटी के इंजीनियरों ने अवैध कब्जे हटाए बगैर ही पाथ-वे का निर्माण कर दिया है, जिसका फायदा अब अवैध कब्जाधारियों को मिल रहा है।

( रिपोर्ट- नवीन वैष्णव )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *