Uttarakhand Tunnel Collapse: उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सुरंग में पिछले 17 दिनों से फंसे मजदूरों को बाहर निकालने का काम शुरु हो गया। प्रशासन की ओर से सभी मजूदरों को सुरक्षित बाहर निकालने प्रकिया शुरु हो गई है। भारतीय सेना के कोर ऑफ इंजीनियर्स और मद्रास सैपर्स की यूनिट सहित छह सदस्यीय रैट माइनर्स की टीम लगातार इस काम में जुटी हुई थी। सोमवार शाम 7 बजे सेना की मदद से टीम मैनुअल-वर्टिकल ड्रिल शुरू हुआ था जो अब खत्म हो गया है। अब एक एक कर के टीम मजदूरों को निकाल रही है।
सुरंग के पास एक बेस अस्पताल
सुरंग के पास एक बेस अस्पताल है। यहां मजदूरों को प्राथमिक उपचार दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें 30-35 किलोमीटर दूर चिन्यालीसौड़ ले जाया जाएगा। जहां 41 बेड का विशेष अस्पताल बनाया गया है। यदि किसी मजदूर की हालत बिगड़ती है तो उसे तुरंत एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा जाएगा।