जयपुर। राजस्थान के जालौर के सांचौर में हुआ दर्दनाक सड़कहादसा. हादसे से चारों ओर फैली सनसनी. पुलिस का दलबल घटना स्थल पर पंहुचा.हादसें में 3 युवकों की हुई मौत. जाने कैसे हुआ हादसा…
सांचौर के परावा में हुआ हादसा
जालौर जिले के सांचौर के परावा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है.हादसें में बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हादसें में बाइक सवार 3 युवकों की मौके पर ही हुई मौत. तीनों युवक परावा से जाखल गरबा देखने जा रहे थे. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पंहुची जहां हादसे में हुई 3 युवकों की मौत की जानकारी जुटाई उसके बाद 3 शवों को राजकीय अस्पताल की मौर्चरी में रखवाया जहां परिजनों पंहुचेहै.मृतकाें के शवों का पास्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस मामले की जांच में जुटी.
देर रात हुआ हादसा
सांचौर के नेशनल हाइवे परावा के पास देर रात हुआ हादसा. तीनों युवक आपसी रिश्तेदार बताए जा रहे है. पुलिस इस घटना के सीसीटीवी फूटेज खंगालने में लगी है कि कहां और कैसे ये हादसा हुआ. कौनसा अज्ञात वाहन था जिसने इन बाइक सवार युवकों को टक्कर मारी.