Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनावों का आगाज हो गया है जहां सूबे की 200 सीटों पर एक चरण में 23 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को मतगणना के बाद नतीजे जारी किए जाएंगे। बीजेपी-कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच हम आपको आज अलवर जिले की 11 विधानसभा सीटें में से एक तिजारा विधानसभा सीट के बारे में बताएंगे। इस समय इस सीट से बीएसपी के टिकट पर जीत दर्ज करके संदीप यादव ने कब्जा किया था। आइए अब समझते हैं कि इस सीट पर क्या रहा है चुनावी रुझान, पिछले चुनाव में क्या रहे थे नतीजे…
तिजारा विधानसभा में मतदाताओं की संख्या
तिजारा विधानसभा सीट की बात करें तो यहां कुल 2,60,509 मतदाता वोट मतदाता है। इनमें से 1,38,220 पुरुष और 1,22,289 महिलाएं हैं। पिछले चुनाव की बात करें तो 2018 में कुल 223748 मतदाता थे।
मुस्लिम, यादव और दलित वोर्टस
2011 की मतगणना के मुताबिक इस विधानसभा क्षेत्र की आबादी करीब चार लाख है। जिसमें करीब 13 फीसदी दलित आबादी है। तिजारा में मेव मुसलमानों का वर्चस्व है। यहां अहीरों और यादवों का भी खासा प्रभाव है। यही वजह है कि सपा के साथ-साथ बीएसपी यहां से अपना उम्मीदवार उतारती है। अबकि बार AIMIM भी यहां से अपने उम्मीदवार को मैदान में उतार सकती है।
2018 का BSP के टिकट पर संदिप यादव ने जीत की दर्ज
अलवर जिले की तिजारा सीट पर बहुजन समाज पार्टी के संदीप यादव ने कांग्रेस के ऐमादुद्दीन अहमद खान को 4457 वोटों से हराया। संदीप यादव को कुल 59468 वोट मिले, जबकि ऐमादुद्दीन को 55011 वोट मिले। तीसरे स्थान पर बीजेपी के संदीप दायमा रहे, उन्हें 41345 वोट मिले. सपा के फजल हुसैन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें 22189 वोट मिले।
2013 के चुनाव में बीजेपी ने जीता था चुनाव
2013 के चुनाव में मास्टर मामन सिंह यादव ने भाजपा के टिकट पर चुनाव जीता था, जबकि बसपा के फजल हुसैन दूसरे स्थान पर रहे थे। जबकि कांग्रेस ने एक बार फिर ऐमामुद्दीन पर भरोसा जताया था।
2008 चुनाव परिणाम
ऐमादुद्दीन खान (कांग्रेस) – 27,567 (27%)
फ़ज़ल हुसैन (बीएसपी) – 20,736 (20%)
सांसद बालकनाथ को टिकट
अबकि बार बीजेपी ने अपने चेहरे के तौर पर सांसद बालकनाथ को टिकट दिया है। जबकि बीजेपी के पूर्व विधायक मामन सिंह यादव द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। ऐसे में आशंका जाहिर की जा रही है कि पूर्व विधायक मामन सिंह यादव निर्दलीय मैदान में उतर कर बीजेपी का खेल बिगाड़ सकते है।
तिजारा विधानसभा कांग्रेस से 24 लोग कर रहे दावेदारी
तिजारा विधानसभा कांग्रेस से 24 लोग कर रहे दावेदारी कर रहे है इनमें वर्तमान विधायक दीप यादव, एमामुद्दीन अहमद खान दुर्रूमियां, चौधरी फजल हुसैन, सायरा बेगम, समसुदीन खां, देशपाल यादव, चौधरी असगर दीन मोहम्मद, खूबी खान, महबूब दीवान, अख्तर खान, दयाराम चावड़ा, उस्मान खान, सद्दाम हुसैन, शकील अहमद, साजिद दिलावर, राधेश्याम सैनी, चौधरी इलियास, मुबारक खान, एजाज अली, दीपक कुमार, अमीन खान, सुबी खान इम्तियाज अली, शुचि सुषमा नाम शामिल है।