Weather Update: राजस्थान में सर्दी का तांडव देखने को मिल रहा है. राज्य में सर्दी से पहली मौत हो गई है. 10 दिसंबर से बर्फीली हवाओं ने तापमान में भारी गिरावट दर्ज की है, जिससे कई शहरों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. माउंट आबू में तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्द किया गया है. आज मौसम विभाग ने राज्य के 17 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया है.
सर्दी से एक महिला ने गंवाई जान
अलवर में एक बुजुर्ग ने ठंड से जान गंवा दी है. उत्तर भारत से चली बफीर्ली हवाओं से ठिठुरी मरुधरा. प्रदेश शीतलहर की चपेट में है. जैसलमेर, अलवर सहित 17 जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग ने कोल्ड वेव के लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. अगले तीन दिन इसका असर रहने वाला है.
इन शहरों में शीतलहर का अलर्ट जारी
माउंट आबू और सिरोही के अलावा शेखावाटी सहित प्रदेश के सभी शहरों में सर्दी का असर बढ़ता दिख रहा है. भीलवाड़ा, करौली, जालोर, पिलानी, सीकर, संगरिया, चूरू, जैसलमेर, डबोक (उदयपुर), चित्तौड़गढ़, अंता बारां, वनस्थली (टोंक), अलवर, बीकानेर और गंगानगर जैसे शहरों का तापमान भी 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.
11 शहरों में शीतलहर चलने का अलर्ट
अजमेर और नागौर में भी लगातार तापमान कम हो रहा है. मौसम विभाग ने 11 शहरों में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है. जिसमें झुंझुनूं, करौली, सीकर, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, जालोर और गंगानगर जिले शामिल हैं.
इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
मौसम विभाग के अनुसार इस बार सर्दियों भी परेशान करने वाली है. विभाग के अनुसार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इसका असर अभी से दिखाना शुरू हो चुका है. इस बार अक्टूबर के मध्य में ही राजस्थान का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.