Rajasthan News: प्रदेश की भजन लाल सरकार के 1 साल पूर्ण होने पर अलग-अलग संभाग और जिलों में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं. सरकार की वर्षगांठ पर चलने वाले पांच दिवसीय कार्यक्रमों के दूसरे दिन आज अजमेर में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन आयोजित होगा. सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा प्रदेश के किसानों को विभिन्न कल्याणकारी सौगातें समर्पित करेंगे. साथ ही 70 लाख से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में ‘मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि’ की दूसरी किश्त के रूप में 700 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने वाले हैं.
पशुपालकों को देंगे 200 करोड़
राजस्थान सरकार की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के 3 लाख 25 हजार पशुपालकों को 5 रुपये प्रति लीटर के आधार पर 200 करोड़ रुपये की सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी. साथ ही कृषि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कृषि संकाय में अध्ययनरत 10 हजार 500 छात्राओं को 22 करोड़ रुपए प्रोत्साहन राशि का डीबीटी भी किया जाएगा.
इन योजनाओं का होगा शुभारंभ
मुख्यमंत्री शर्मा इस अवसर पर मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना, ऊंट संरक्षण और विकास मिशन और 100 गौशालाओं में गौ काष्ठ मशीन उपलब्ध करवाने के कार्य का शुभारम्भ भी करेंगे. साथ ही 200 नए बल्क मिल्क कूलर्स और एक हजार नए दूध संकलन केन्द्र की भी शुरूआत की जाएगी. इसके अतिरिक्त गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत 20 हजार गोपालकों को 1 लाख रुपये तक का ब्याज लोन ऋण प्रदान किया जाएगा.
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना होगी शुरू
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज ही मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना, ऊँट संरक्षण एवं विकास मिशन व 100 गौशालाओं में गौ काष्ठ मशीन उपलब्ध करवाने के कार्य का शुभारम्भ भी करेंगे. साथ ही, 200 नए बल्क मिल्क कूलर्स, एक हजार नए दूध संकलन केन्द्रों की भी शुरूआत की जाएगी. इसके अतिरिक्त गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत 20 हजार गोपालकों को 1 लाख रुपए तक का ब्याजमुक्त ऋण प्रदान किया जाएगा.