अलवर। सरिस्का बाघ अभ्यारण में इन दिनों टाइगर की साइटिंग होने से पर्यटकों में खुशी का माहौल है। इन दिनों सरिस्का में पर्यटक काफी संख्या में आ रहे हैं। आज शाम की पारी में करना का बास के पास टाइगर एसटी 21 की साईटिंग हुई। जहां पर्यटको ने टाइगर को नजदीकी से देखा और अपने कैमरे में कैद किया। टाइगर को इतने पास से देखते ही पर्यटक खुशी से उछल पड़े।
करना का बास के पास जब पर्यटक अपने जिप्सियों से जा रहे थे। तो रास्ते में टाइगर बैठा हुआ दिखाई दिया। एक बार तो उनकी सांसें थम गई, लेकिन पर्यटकों की जिप्सी को आता देख उसने अपना रास्ता छोड़ दिया और जंगल की तरफ चला गया। आप भी यह वीडियो देखिए…
वहींएक दिन पहले ही सरिस्का में शुक्रवार की शाम को एक साथ 120 स्कूली बच्चों के सामने टाइगर आया तो बच्चे रोमांचित हो गए। काफी देर तक सरिस्का के भर्तृहरि तिबारा की तरफ मादा टाइगर एसटी-9 की साइटिंग हुई। टाइगर एक जोहड़ पर पानी पीते नजर आई। करीब 30 मिनट तक टूरिस्ट ने टाइगर का दीदार किया। उन्होंने टाइगर के ढेरों फोटो खींचे। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में टूरिस्ट के सामने टाइगर की साइटिंग भी खूब होने लगी है। उस वक्त स्कूली बच्चों ने केंटरा में खड़े हो कर टाइगर को काफी देर तक देखा। पिछले सप्ताह अलवर के समीप पर्यटकों को टाइगर की साइटिंग हुई थी।