जयपुर। सीकर गैंगवार में मृतक ताराचंद करवासड़ा की बेटी की पढ़ाई का खर्चा उठाने के लिए आर्य समाज आगे आया है। आर्यसमाज के लोगों ने ताराचंद की बेटी की पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए संकल्प लिया है। बता दें कि गैंगवार में राजू ठेहट की हत्या कर भाग रहे आरोपियों ने CLC कोचिंग सेंटर में पढ़ रही बेटी से मिलने आ रहे नागौर के ताराचंद कड़वासरा की कार छीनने के लिए उन्हें गोली मार दी थी। जिससे उनकी मौत हो गई थी।
बेटी के परिजनों से करेंगे बात, हामी भरने पर करेंगे सहायता
आर्य समाज आदर्श नगर जयपुर के कार्यकारी प्रधान रवि नैय्यर ने कहा कि आर्य समाज ताराचंद की तीनों बेटियों की पूरी पढ़ाई का खर्चा वहन करेगा। तीनों बेटियों के सिर से पिता का साया उठने से वे मृतक ताराचंद के गांव जाएंगे और उनके परिजनों से मुलाकात कर बेटियों की पढ़ाई जयपुर में कराने का आग्रह करेंगे। परिजनों के राजी होने पर तीनों बेटियों का खर्चा आर्य समाज उठाएगा।
इन बेटियों को वैदिक कन्या कॉलेज के होस्टल में नि:शुल्क रखा जाएगा। उनकी पूरी पढ़ाई और कोचिंग का खर्चा भी आर्य समाज उठाएगा। मृतक ताराचंद का सपना पूरा करने के लिए यह उनका छोटा सा योगदान होगा। उन्होंने कहा कि वे सरकार से भी मांग करेंगे कि एक बेटी को सरकारी नौकरी दी जाए। नैय्यर ने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने जयपुर बम धमाकों के मृतक की चार बेटियों का विवाह भी करवाया था।
यह भी पढ़ें- बीटेक और एमटेक का क्रेज घटा, युवाओं में डॉक्टर बनने की चाहत बढ़ी
CLC कोचिंग ने भी उठाया है निशुल्क शिक्षा का जिम्मा
बता दें कि ताराचंद कड़वासरा की बेटी की शिक्षा के लिए CLC कोचिंग सेंटरने भी जिम्मा उठाया है। ताराचंद कड़वासरा की बेटी इसी सीएलसी कोचिंग संस्थान में पढ़ती है, इस कोचिंग के डायरेक्टर ने ताराचंद की बेटी की निशुल्क शिक्षा की घोषणा पहले ही कर चुके हैं। सीएलसी कोचिंग के डायरेक्टर श्रवण चौधरी ने एक लेटर लिखते हुए जारी किया कि सीकर में हुए गोलीकांड में अपनी बेटी से मिलने आए नागौर जिले के ताराचंद कड़वासरा की मृत्यु हुई है। इनकी बेटी हमारे संस्थान में कोचिंग कर रही थी।
अब इस बेटी के सिर से पिता का साया उठ चुका है, इसलिए सीएलसी अभिभावक के तौर पर जिम्मेदारी निभाते हुए इस बेटी की आगे की संपूर्ण कोचिंग को निःशुल्क करने की घोषणा करती है। हमारे इस छोटे से प्रयास से बेटी के पिता तो वापस नहीं आएंगे, लेकिन पिता का सपना पूरा करने में यह हमारा छोटा सा योगदान होगा। इसके अलावा संस्थान यह भी घोषणा करती है कि ताराचंद कड़वासरा परिवार का अन्य बच्चा भी कोचिंग लेने आएगा तो संस्थान उसे भी निःशुल्क कोचिंग प्रदान करेगा। हमारी राज्य सरकार से प्रार्थना है आगे के लिए इस बच्ची की उच्च शिक्षा सहित अन्य जिम्मेदारियों तथा परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने की अनुशंसा करें। ताकि परिवार को संबल मिल सके।
यह भी पढ़ें- लक्ष्मणगढ़ से शॉपिंग कर घर लौट रहे बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत