मोदी सरकार ने शुरू की PM Berojgari Bhatta Yojana, हर युवा को मिलेंगे 6000 रुपए महीना!

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है। इस मैसेज में कहा जा रहा है कि मोदी सरकार ने ‘प्रधानमंत्री…

PM Berojgari Bhatta Yojana

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है। इस मैसेज में कहा जा रहा है कि मोदी सरकार ने ‘प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना’ (PM Berojgari Bhatta Yojana) की शुरूआत की है। इस योजना के तहत देश के सभी योग्य बेरोजगार युवाओं को हर महीने 6000 रुपए की राशि दी जाएगी। वायरल मैसेज में योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की भी बात कही जा रही है। रजिस्ट्रेशन के लिए एक लिंक भी साथ में दिया जा रहा है।

फेक है यह मैसेज

सरकार ने इस वायरल हो रहे मैसेज को लेकर युवाओं को चेतावनी दी है। सरकार ने कहा है कि ऐसे किसी भी मैसेज पर भरोसा न करें। साथ ही मैसेज के साथ आ रहे लिंक पर भी भूल कर भी क्लिक न करें। यह स्पैम हो सकता है जिसकी वजह से आपका बैंक बैलेंस खत्म हो सकता है। PIB ने इस संबंध में एक ट्वीट कर जानकारी भी दी है।

पीआईबी ने अपने ट्वीट में युवाओं को सचेत करते हुए कहा है कि यह पूरी तरह से गलत है। मैसेज में रजिस्ट्रेशन शुरू होने का दावा कर उसके लिए लिंक भी दिया गया है, जिस पर भूल कर भी क्लिक न करें। पीआईबी ने ऐसे मैसेज फॉरवर्ड करने से भी मना किया है।

https://twitter.com/PIBFactCheck/status/1600422677457829891

लिंक पर क्लिक करना हो सकता है खतरनाक

सरकार ने कहा है कि किसी भी अनजान सोर्स से आने वाले या सोशल मीडिया पर शेयर होने वाले लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए। यह स्पैम या फ्रॉड के लिए भेजे गए लिंक हो सकते हैं। ऐसे में आपके बैंक खातों सहित अन्य निजी जानकारियों पर खतरा मंडरा सकता है। अतः सावधान रहें।

आईटी सेल के अनुसार जब तक आप पूरी तरह से ऐसे मैसेज के बारे में निश्चित नहीं हो जाए, तब तक उन पर क्लिक न करें। यदि किसी भी प्रकार का संदेह हो तो साइबर सेल को बताएं। ऐसा करना न केवल आपको वरन दूसरों को भी सुरक्षित करेगा और अधिक से अधिक लोगों को साइबर फ्रॉड से बचाया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *