सीकर। राजस्थान में शादी के नाम पर लोगों से ठगी के मामले बढ़ते जा रहे है। यहां के युवकों को दूसरे राज्य में शादी कराने की बात कहकर रुपये ऐंठे जा रहे है। ताजा मामला सीकर में सामने आया है। यहां पर एक युवक की शादी करवाने के नाम पर परिचित ने ही करीब डेढ़ लाख रुपए ले लिए। यह घटना सीकर के रामगढ़ शेखावाटी इलाके की है। जानकारी के अनुसार, युवक की शादी करवाने के लिए परिचित पूरे परिवार को बिहार लेकर गया, लेकिन वहां शादी नहीं करवाई। शादी नहीं होने पर जब परिचित से पैसे मांगे तो उसने युवक के पिता को जान से मारने की धमकी दी है। जिसके बाद युवक के पिता ने रामगढ़ शेखावाटी थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि रामगढ़ शेखावाटी इलाके के खोटिया गांव निवासी रामदेवाराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उनका बेटा पोलियोग्रस्त है। आरोप है कि 20 नवंबर 2022 को उनके परिचित चूरू निवासी केशर शर्मा उनके घर पर आए। परिचित केशव शर्मा ने रामदेवाराम को कहा कि वह उनके बेटे की शादी करवा देगा। इसके बदले डेढ़ लाख रुपए लगेंगे और आने-जाने का किराया और बाकी खर्चा देना होगा। इसके बाद रामदेवाराम अपने बेटे की शादी करवाने के लिए तैयार हो गया।
रामदेवाराम के बेटे की बिहार में शादी करना तय हुई। इसके बाद 26 नवंबर 2022 को लड़के के पिता ने परिचित व्यक्ति को रुपए दे दिए। जिसके बाद शादी के लिए चूरू से बिहार के लिए रवाना हुए। 27 नवंबर को रामदेवाराम और उनके परिवार के लोग केशर के साथ बिहार पहुंच गए। वहां पहुंचने के कुछ देर बाद ही परिचित व्यक्ति ने रामदेवाराम को कहा कि लड़की के परिवार के किसी की मौत हो गई है। ऐसे में दोबारा आना पड़ेगा। परिचित युवक के कहने पर रामदेवाराम और उनके परिवार के सदस्य वापस चूरू आ गए। इसके बाद परिचित व्यक्ति ने अभी तक उसके बेटे शादी नहीं कारवाई है और न ही रुपए वापस दिए हैं। पैसे मांगने पर परिचित युवक ने रामदेवाराम को जान से मारने की धमकी दी है। रामदेवाराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
सीकर। राजस्थान में शादी के नाम पर लोगों से ठगी के मामले बढ़ते जा रहे है। यहां के युवकों को दूसरे राज्य में शादी कराने की बात कहकर रुपये ऐंठे जा रहे है। ताजा मामला सीकर में सामने आया है। यहां पर एक युवक की शादी करवाने के नाम पर परिचित ने ही करीब डेढ़ लाख रुपए ले लिए। यह घटना सीकर के रामगढ़ शेखावाटी इलाके की है।
जानकारी के अनुसार, युवक की शादी करवाने के लिए परिचित पूरे परिवार को बिहार लेकर गया, लेकिन वहां शादी नहीं करवाई। शादी नहीं होने पर जब परिचित से पैसे मांगे तो उसने युवक के पिता को जान से मारने की धमकी दी है। जिसके बाद युवक के पिता ने रामगढ़ शेखावाटी थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि रामगढ़ शेखावाटी इलाके के खोटिया गांव निवासी रामदेवाराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उनका बेटा पोलियोग्रस्त है। आरोप है कि 20 नवंबर 2022 को उनके परिचित चूरू निवासी केशर शर्मा उनके घर पर आए। परिचित केशव शर्मा ने रामदेवाराम को कहा कि वह उनके बेटे की शादी करवा देगा। इसके बदले डेढ़ लाख रुपए लगेंगे और आने-जाने का किराया और बाकी खर्चा देना होगा। इसके बाद रामदेवाराम अपने बेटे की शादी करवाने के लिए तैयार हो गया।
रामदेवाराम के बेटे की बिहार में शादी करना तय हुई। इसके बाद 26 नवंबर 2022 को लड़के के पिता ने परिचित व्यक्ति को रुपए दे दिए। जिसके बाद शादी के लिए चूरू से बिहार के लिए रवाना हुए। 27 नवंबर को रामदेवाराम और उनके परिवार के लोग केशर के साथ बिहार पहुंच गए। वहां पहुंचने के कुछ देर बाद ही परिचित व्यक्ति ने रामदेवाराम को कहा कि लड़की के परिवार के किसी की मौत हो गई है। ऐसे में दोबारा आना पड़ेगा। परिचित युवक के कहने पर रामदेवाराम और उनके परिवार के सदस्य वापस चूरू आ गए। इसके बाद परिचित व्यक्ति ने अभी तक उसके बेटे शादी नहीं कारवाई है और न ही रुपए वापस दिए हैं। पैसे मांगने पर परिचित युवक ने रामदेवाराम को जान से मारने की धमकी दी है। रामदेवाराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।