जयपुर। राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हर किसी के जेहन में एक ही सवाल है कि क्या पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट नहीं पार्टी बनाएंगे? लेकिन, अब इस पर स्थिति साफ होती दिख रही है। एक तरफ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पहले ही कह चुके है कि पायलट लगातार हमारे संपर्क में है और वो नहीं पार्टी नहीं बनाएंगे। वहीं, अब पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी पायलट को लेकर बड़ा बयान दिया है।
सीकर दौरे पर पहुंचे पीसीसी चीफ डोटासरा ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि सचिन पायलट कोई नहीं पार्टी नहीं बनाएंगे, यह केवल काल्पनिक है। हम सब एक साथ होकर चुनाव लड़ेंगे। भाजपा कहती है कि यह सरकार डिलीट होगी। लेकिन, हमारी सरकार डिलीट नहीं बल्कि रिपीट होगी। हम एक साथ चुनाव लड़ेंगे और हम रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल करेंगे। जनता हमें पुन आशीर्वाद देगी और हम पुन सरकार बनाकर जनता की सेवा करेंगे।
इस दौरान बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि जितना जिसकी समझ होगी, वो उतनी ही बात करेगा। लेकिन, मैं तो इन लोगों से यही कहना चाहूंगा कि आप भाजपा के नेता है और पार्टी की रीति-नीति के अनुसार काम करते है, तो कम से कम केंद्र से राजस्थान में कोई एक प्रोजेक्ट तो लेकर आओ। लक्ष्मणगढ़ को हमने जिला अस्पताल, नेचर पार्क, दो कॉलेज, एक हजार किमी तक की सड़कें और पीने का पानी दे दिया।
लेकिन, 10 साल से केंद्र में बीजेपी की सरकार है और सीकर से सांसद भी बीजेपी से है। लेकिन, इन लोगों ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया है। रेल लाइन के पास एक किमी की सड़क के लिए हम चार साल तब इंतजार करते रहे। लेकिन, केंद्र से कोई काम नहीं हो पाया। आखिरकार, हमनें एक करोड़ 14 लाख की लागत से सड़क बनवाई। उन्होंने कहा कि बातें करना तो बहुत आसान है। लेकिन, काम करके दिखाए, जनता उसी को चाहती है।
बीजेपी में फूट पर ये बोले डोटासरा
बीजेपी में पड़ रही फूट पर डोटासरा ने कहा कि बीजेपी वाले अलग-अलग टुकड़ों में बंटे हुए है। अब चुनाव का समय है, ऐसे में इन लोगों को एक जगह बैठना चाहिए। इनको क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र से कुछ लेकर आना चाहिए। अगर मेरे कामों में कोई कमी है, तो मुझे बताना चाहिए। अनर्गल बयानबाजी से कुछ भी होने वाला नहीं है। आज जनता सब समझती है। आने वाले समय में लक्ष्मणगढ़ के लोग फिर से कांग्रेस को आशीर्वाद देंगे और हमारी पार्टी फिर से राजस्थान में सरकार बनाएगी।
पीसीसी चीफ ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने निवास पर जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। गोविंद सिंह डोटासरा ने ग्रामीणों से कहा कि आप तो मुझे काम बताओ विकास के कार्यों में कोई कमी नहीं आने दूंगा। मैंने क्षेत्र में कार्य करवाए भी है और आप जो भी काम बताओगे विकास का उसमें कोई कमी नहीं आने दूंगा। जन सुनवाई में लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से आए लोगों ने क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों को लेकर डोटासरा का स्वागत किया।