जयपुर। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने एक बार फिर प्रदर्शन की चेतावनी दी है। बता दें कि राजस्थान के युवा लंबे समय से PTI भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद भी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से PTI भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी नहीं किया गया है। इसको लेकर समस्त बेरोजगार युवा उपेन यादन के साथ 10 मई को कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव करेंगे।
उपेन यादव ने ट्वीट कर दी चेतावनी
इसको लेकर उपेन यादन ने ट्वीट कर कहा कि “अध्यापक भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द जारी नहीं हुआ तो 10 मई को अध्यापक भर्ती का परिणाम जारी करवाने तथा कर्मचारी चयन बोर्ड की अन्य भर्तियों के परिणाम और नई भर्तियों की विज्ञप्ति जारी करवाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में कर्मचारी बोर्ड का घेराव करेंगेl”
वहीं दूसरे ट्वीट में कहा कि “6 महीने 5 दिन से PTI भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी नहीं हुआ है, और मैंने कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष से साफ कहा कि फर्जी डिग्री वाले अभ्यर्थियो को रोककर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंl लेकिन जिन अभ्यर्थियों की डिग्री ओरिजिनल है उनके साथ अन्याय क्यों किया जा रहा है l फर्जी डिग्री वालो के खिलाफ करिए ना कार्रवाई कौन रोक रहा है, लेकिन ओरिजिनल अभ्यर्थियों के साथ अन्याय क्यों किया जा रहा है उनका तो परिणाम जारी करें l
उन्होंने कहा कि मैं पहले दिन से फर्जी डिग्री वालो के खिलाफ हूं और यह कल सबके सामने कर्मचारी चयन बोर्ड पर भी बोला है l और फिर कह रहा हूं कि फर्जी डिग्री वालो के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन ओरिजिनल डिग्री वालों के साथ तो न्याय होना चाहिए, और उनका परिणाम तो तत्काल जारी होना चाहिए और कोई भी चयनित अभ्यर्थी बाहर नहीं होना चाहिए चाहे नए अभ्यर्थी ले लीजिए l
मुख्यमंत्री सचिव से भी हुई बातचीत
बता दें कि PTI भर्ती के मामले में राजस्थान बेरोजगार प्रतिनिधिमंडल की 25 अप्रैल को सीएमओ में मुख्यमंत्री सचिव से वार्ता हुई थी। जिसमें उपेन यादन ने स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा परिणाम जल्द से जल्द जारी करने की भी बात रखी थी। इसको लेकर उपने यादव ने कहा कि इस परिणाम को लेकर उन्होंने कहा कि इस संबंध में RPSC सचिव से बात हुई है और फिर से जल्द परिणाम जारी होना शुरू हो जाएंगे।
(Also Read- SSC Exam Schedule 2023: एसससी ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, जानें कब कौनसे एग्जाम होंगे)