जयपुर। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने बेरोजगारों की मांगों को लेकर आज सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की। RTDC चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने उपेन की मुलाकात सीएम से कराई। गौरतलब है कि उपेन का अनशन धर्मेंद्र राठौड़ ने ही तुड़वाया था और उनकी मुलाकात सीएम से कराने का भरोसा दिलाया था।
सीएम ने मांगों को पूरी करने का दिया आश्वासन
उपेन सहित 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सीएम से बेरोजगारों की मांग को लेकर बातचीत की जो रीब 40 मिनट तक चली। उपेन यादव ने मुख्यमंत्री को 17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया। जिसमें से अधिकतर पर सीएम गहलोत ने सकारात्मक आश्वासन दिया। उन्होंने भर्ती प्रक्रियाओं को तेज गति से करवाने का भरोसा दिया।अब CMO के अधिकारियों से युवा बेरोजगार प्रतिनिधिमंडल की जल्द वार्ताल तय की जाएगी।
ज्ञापन में ये मांगें शामिल
1- 7 फरवरी, 2023 को निर्दोष युवा बेरोजगारों पर लाठीचार्ज करने वाले अजमेर सिविल लाइंस थाना इंचार्ज दलवीर सिंह जी को तुरंत निलंबित किया जाए और दर्ज मुकदमा वापस लिया जाए।
2- 1 लाख प्रक्रियाधीन भर्तियों को प्राथमिकता के साथ जल्द से जल्द पूरी की जाए।
3-बजट में घोषित एक लाख भर्तियों का विभाग वाइज वर्गीकरण करवाकर भर्ती
परीक्षाओं का कैलेंडर जल्द से जल्द जारी किया जाए।
4-CHO भर्ती परीक्षा का पेपरलीक के चलते तुरंत रद्द करके 1 महीने के अंदर फिर से परीक्षा आयोजित करवाई जाए।
5- “युवा बेरोजगार आयोग” का गठन हो ताकि युवाओं की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के साथ हो सके।
6 राजस्थान की भर्तियों में प्रदेश के युवा बेरोजगारों को प्राथमिकता दी जाए।
7- गुजरात, लखनऊ समझौते की मांगो को पूरा किया जाए।
8- लोकतान्त्रिक तरीके से किये गए धरना प्रदर्शनो के दौरान युवा बेरोजगारों पर दर्ज सभी मुकदमे वापस लिए जाए।
9- कर्मचारी चयन बोर्ड में अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए ताकि निर्धारित समय पर भर्ती परीक्षाओं का आयोजन और परिणाम जारी हो सके।
10- पेपरलीक को लेकर सरकार ठोस कदम उठाए और उम्र कैद की सजा का कानून जल्द से जल्द लेकर आए ताकि पेपरलीक के अपराधियों में भय पैदा हो और ऐसे अपराध पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित हो सके।
11- विभिन्न भर्ती परीक्षाओं से संबद्ध बेरोजगार प्रतिनिधियों से मुख्य सचिव स्तर पर मीटिंग का प्रावधान किया जाए. जिससे युवा बेरोजगार अपनी पीड़ा रखकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सके।
12- क्रमशः स्कूल व्याख्याता, सैकण्ड ग्रेड व तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का परिणाम जारी हो।
13- भर्तियों की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाए।
14- ग्राम विकास अधिकारी, बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक, प्रयोगशाला सहायक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को शीघ्र नियुक्ति दी जाए।
15- न्यायालय में लंबित पशु चिकित्सक भर्ती 2019, फूड सेफ्टी ऑफिसर AAO भर्तीयो का निस्तारण करवाकर जल्द से जल्द पूरी की जाए।
16- पीटीआई, लाइब्रेरियन, मोटर वाहन उपनिरीक्षक, सीईटी सहित अन्य भर्ती परीक्षाओं का परिणाम जल्द से जल्द जारी किया जाए।
17- वर्ष 2018 से लेकर 2022 तक ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों से ओबीसी के युवाओं को जितने पदों का नुकसान हुआ है उतने पदों पर शैडो पोस्ट सृजित करके ओबीसी के युवाओं को दी जाए।