मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता और फिल्ममेकर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का 9 मार्च को 66 साल की उम्र में निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया था कि उनकी मौत हार्ट अटैक के चलते हुई है। लेकिन सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें चल रही हैं। दिल्ली पुलिस सतीश कौशिक की मौत जांच में जुटी है। पुलिस को डिटेल्ड पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गई है। अब दिल्ली पुलिस उस फार्महाउस की सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है जिसमें सतीश कौशिक ने मौत के कुछ घंटों पहले होली मनाई थी। पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टी हुई है कि अभिनेता की मौत नेचुरल है। उनका निधन कार्डिएक अरेस्ट के चलते हुआ है, जो कि कोरोनरी आर्टरी ब्लॉकेज के कारण हुआ है।
यह खबर भी पढ़ें:-माधुरी दीक्षित पर टूटा दुखों का पहाड़, दहाड़े मार-मारकर रो रही एक्ट्रेस का हुआ बुरा हाल
पुलिस को नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध
पुलिस के मुताबिक, सतीश कौशिक की विसरा रिपोर्ट को सुरक्षित रख लिया है और तमाम तरह की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कंप्लीट हो चुकी है। पुलिस के मुताबिक, उन्हें इस मामले में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि सतीश कौशिक को हाई ब्लड प्रेशर और शुगर की समस्या थी।
क्राइम ब्रांच ने किया फार्महाउस का दौरा
66 साल के अभिनेता के निधन के बाद दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की एक टीम ने उस फार्महाउस का दौरा किया गया था, जहां वे रुके हुए थे। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि पुलिस को फार्महाउस में कुछ दवाइयां मिली हैं, जिन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है। हालांकि, अभी उनकी रिपोर्ट आना बाकी हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जो भी दवाइयां मिली है उनमें से एक भी प्रतिबंधित नहीं हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पुलिस विसरा का इंतजार कर रही है, जिसमें ये पता चल पाएगा कि सतीश कौशिक ने आखिरी बार क्या खाया था।
यह खबर भी पढ़ें:-‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने चौथे दिन की छप्पर फाड़ कमाई, पहले 4 दिन में कमा डाले इतने करोड़ रुपए
कुबेर ग्रुप के मालिक के फार्महाउस पर मनाई थी होली
रिपोर्ट्स में सामने आया था कि सतीश कौशिक जिस फार्महाउस में ठहरे थे, वो कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मालू का है, जो अभिनेता के एक बहुत अच्छे दोस्त थे। यह फार्म हाउस दिल्ली के बिजवासन के पुष्पांजलि फार्महाउस एरिया में है। पुलिस के मुताबिक होली के दिन इस फार्महाउस पर पार्टी हुई थी, जिसमें 20 से 25 मेहमान मौजूद थे। सतीश कौशिक ने भी यहां होली खेली थी। वह रात करीब 9:30 बजे सोने चले गए थे। अचानक रात 12 बजे उनकी तबीयत बिगड़ गई तो उन्होंने मैनेजर को बुलाया और बताया कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। मैनेजर उन्हें गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल लेकर गया, जहां रात के लगभग 1:45 बजे उनका निधन हो गया।