उदयपुर। जिले के मावली गांव में 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और बेरहमी से हत्या के मामले में आज पुलिस ने कोर्ट में चालान पेश किया है। सिर्फ 19 दिनों से भीतर ही पुलिस ने 300 पेज का चालान पेश कर दिया है, जिससे इस मामले में जल्द फैसले की उम्मीद बढ़ गई है।साथ ही बच्ची के मां-बाप को भी तसल्ली मिली है कि अब उनकी बच्ची को न्याय मिलने में देर नहीं लगेगी।
आरोपी कमलेश और उसके माता के खिलाफ गंभीर धाराओं में आरोप तय
पुलिस ने चालान FSL रिपोर्ट आने के बाद अब पुलिस ने चालान पेश किया है।जिसमेें 21 साल के आरोपी कमलेश और उसके माता-पिता को इस केस का आरोपी बनाया है। जानकारी है कि पुलिस ने इसमें सख्त से सख्त धाराएं लगाई हैं। आरोपी कमलेश के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में आरोप तय किए हए हैं। कमलेश के माता-पिता के खिलाफ सबूत मिटाने और सहयोगी की भूमिका निभाने को लेकर किया गया है चालान पेश किया गया है।
वकीलों ने आरोपी का केस हाथ में लेने से किया इनकार
उदयपुर बार एसोसिएशन के वकीलों ने भी इस जघन्य अपराध को लेकर अपना आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने ऐलान किया है कि कोई भी बच्ची के आरोपी का केस हाथ में नहीं लेगा। कोई भी कोर्ट ने उसकी तरफ से पैरवी नहीं करेगा। इस हत्याकांड ने सिर्फ समाज को ही नहीं पूरी मानव जाति को शर्मसार किया है। इधर बच्ची के मां-बाप सदमे में हैं। जब से यह वारदात हुई है उनके घर में चूल्हा तक नहीं जला है। वे सिर्फ और सिर्फ आंसू बहा कर आरोपी को सजा दिलाने की मांग उठा रहे हैं।
बच्ची की रेप के बाद हत्या, किए थे 10 टुकड़े
बता दें कि उदयपुर के मावली थाना इलाके में बीते 29 मार्च को 9 साल की बच्ची लापता हो गई थी। बच्ची के परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद बीते रविवार को एसपी विकास शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए रूह कंपा देने वाली जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गांव का ही रहने वाला आरोपी कमलेश को गिरफ्तार किया गया है।
उसने ही बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने घर में बुलाया और उसके रेप किया। बच्ची घर वालों को इस हरकत के बारे में बता ना दे, इसके लिए उसने बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को कोई खोज ना पाए इसके लिए उसने बच्ची के शव के बेरहमी से 10 टुकड़े कर दिए और एक बोरे में भरकर घर के पास ही मौजूद एक खंडहर में फेंक दिया।