Rajasthan IAS RAS Transfer : जयपुर। राजस्थान में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले है। लेकिन, राजस्थान में 8-9 अक्टूबर तक चुनाव को लेकर लगने वाली आचार संहिता से पहले गहलोत हर दिन आईएएस, आईपीएस, आरपीएस और आरएएस अधिकारियों के तबादले में लगी हुई है। गहलोत सरकार ने एक बार फिर राजस्थान में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। कार्मिक विभाग ने देर रात एक आईएएस और 53 आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की। माना जा रहा है कि आचार संहिता से पहले ये आखिरी प्रशासनिक फेरबदल है। बता दे कि इससे पहले 2 अक्टूबर को 20 आईपीएस और 20 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए थे।
कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक आईएएस डॉ. धीरज कुमार सिंह को उपखंड अधिकारी व उपखंड मजिस्ट्रेट खींवसर नागौर में लगाया गया है. वहीं, आरएएस महेंद्र कुमार खींची को निदेशक भाषा में पुस्तकालय विभाग जयपुर, जोगाराम देवासी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद क्रमिक जिला कार्यक्रम समन्वयक इजीएस व पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मंडा उदयपुर, रचना भाटिया को अतिरिक्त आयुक्त उपनिषद सतर्कता बीकानेर, भावना शर्मा को अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम कोटा उत्तर, कैलाश चंद शर्मा को मुख्य कार्यकारी अधिकारी नाथद्वारा मंदिर मंडल, मेघराज सिंह मीणा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर मजिस्ट्रेट भरतपुर की कमान सौंपी गई।
उदयपुर यूआईटी को मिला नया सचिव
खास बात ये है कि पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में चल रहे छोगाराम देवासी को उदयपुर जिला परिषद का सीईओ बनाया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर के उप सचिव राजेश जोशी उदयपुर यूआईटी के सचिव होंगे। मूलत: जयपुर जिले के रहने वाले राजेश जोशी कोटा यूआईटी में सचिव, ओएसडी बूंदी में एडीएम के पद पर काम कर चुके है। उदयपुर स्मार्ट सिटी के एसीईओ कृष्ण पाल सिंह चौहान को सलूंबर का अतिरिक्त जिला कलेक्टर लगाया है। धरियावद एसडीओ प्रकाश चंद्र रेगर को सराड़ा एसडीओ, सलूंबर के एडीएम दुर्गाशंकर मीणा को प्रतापगढ़ जिला परिषद का सीईओ बनाया है। इसी प्रकार लसाडिया के उपखंड अधिकारी कपिल कुमार कोठारी को धरियावद का उपखंड अधिकारी लगाया है।
यहां-देखे पूरी लिस्ट
ये खबर भी पढ़ें:-चुनाव से पहले CM गहलोत का बड़ा मास्टर स्ट्रोक…बिहार की तर्ज पर होगी राजस्थान में जातिगत जनगणना