Weather Update: राजस्थान में चलने लगी ठंडी हवाएं, बढ़ने लगा सर्दी का प्रकोप, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. ऐसे में बीते चार-पांच दिनों से एकदम से सर्दी का कहर नजर आने…

images 6 1 | Sach Bedhadak

Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. ऐसे में बीते चार-पांच दिनों से एकदम से सर्दी का कहर नजर आने लगा है. राज्य के सभी इलाकों में सर्द हवाएं चलनी शुरू हो गई हैं, जिससे सर्दी का प्रभाव काफी बढ़ने लगा है.

बीते दिन मौसम का तापमान

राज्य के सभी जिलों और इलाकों के तापमान में गिरावट हो रही है लेकिन 10 शहर ऐसे हैं, जहां का पारा 10 डिग्री से भी नीचे दर्ज किया जा रहा है. सबसे कम तापमान माउंट आबू का रहा, जहां पारा 5 डिग्री है. वहीं, नौ शहरों में करौली, फतेहपुर, सिरोही, जालोर, डबोक, चूरू, संगरिया, सीकर और भीलवाड़ा शामिल हैं.

आगामी 4-5 दिन चलेगी ठंडी हवा

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 4 से 5 दिनों तक प्रदेश में मौसम से उसको साफ रहेगा हालांकि इस दौरान सर्दी का प्रभाव और ज्यादा बढ़ सकता है. आगामी सप्ताह में न्यूनतम तापमान में लगभग चार से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम केंद्र जयपुर का कहना है कि आने वाले दिनों में राजधानी जयपुर के तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की जाएगी.

इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी

मौसम विभाग के अनुसार इस बार सर्दियों भी परेशान करने वाली है. विभाग के अनुसार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इसका असर अभी से दिखाना शुरू हो चुका है. इस बार अक्टूबर के मध्य में ही राजस्थान का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.