बूंदी। राजस्थान के बूंदी में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां रांग साइड से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें मां के साथ बेटा और बेटी शामिल है। वहीं 6 लोग गंभीर घायल हो गए।
सूचना पर मौके पर पहुंची दबलाना थाना पुलिस ने सभी घायलों को हिंडोली अस्पताल में भर्ती करवाया। दबलाना थाना पुलिस ने बताया कि यह हादसा रविवार देर रात एनएच हाईवे 148 के समीप हिंडोली इलाके के दबलाना थाना क्षेत्र के दुर्गापुरा गांव के पास हुआ।
दबलाना थानाधिकारी रमेश मेरोठा ने बताया कि कोटा निवासी किशनलाल और उनका दामाद राजू अपने परिवार के साथ चौथ का बरवाड़ा में माताजी के दर्शन कर वापिस लौट रहा था। कार में 9 जने सवार थे। इसी बीच दबलाना थाना क्षेत्र के दुर्गापुरा गांव में रांग साइड से आ रहे गिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने कार को टक्कर मार दी।
हादसे के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके चलते लंबा जाम लग गया। सूचना पर मौके पर पहुंची दबलाना थाना पुलिस ने सभी घायलों को हिंडोली अस्पताल भिजवाया।
जहां डॉक्टरों ने राजू सैनी की पत्नी रीना, बेटा केशव और बेटी कृष्णा को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य छह जनों का उपचार जारी है। पुलिस ने रविवार को मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।