Rajasthan By Election News: राजस्थान में चुनाव हो या उपचुनाव दोनों से ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज रहती है, तो वहीं दिग्गज नेताओं के दल बदल करने का सिलसिला भी लगातार जारी रहता है इसी क्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने नागौर और सवाई माधोपुर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को आज भाजपा प्रदेश कार्यालय पर पार्टी का दुपट्टा पहनाकर भाजपा परिवार में शामिल किया. प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा की उपस्थिति में नागौर की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने वाले नागौर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सुखवीर सिंह चौधरी ने सरपंच, जिला परिषद सदस्य, पूर्व सदस्यों के साथ भाजपा परिवार की सदस्यता ग्रहण की.
यह नेता हुए भाजपा में शामिल
हाथ का साथ छोड़ भाजपा का दामन थामने वाले नेताओं में पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं सरपंच राजाराम चौधरी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य लादूराम कुदण, यूथ कांग्रेस से मनमोहन चौधरी, विजेंद्र बसवाणा, पंचायत समिति सदस्य भोमसिंह गौड, तेजाराम चौधरी के साथ कार्यकर्ता दिनेश वैष्णव, श्रवण विश्नोई, सुखराम प्रजापत, अमृताराम जाजडा, आदुराम लेगा, काजी अतेशानुद्दीन व सवाई माधोपुर से पार्षद असीम खां के साथ भाजपा में विश्वास जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
पहले ये हो चुके शामिल
इससे पहले ज्योति मिर्धा ने नागौर के कांग्रेस नेता दुर्ग सिंह चौहान को भी बीजेपी में शामिल करवाया था. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के रेवतराम डांगा को पिछले चुनाव में बीजेपी में शामिल करवा टिकट दिया था और इस बार भी वही चुनाव लड़ रहे हैं.
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा ने बताया कि सुखवीर सिंह चौधरी नागौर जिला परिषद के दो बार सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य रहने के साथ ही 20 सूत्रीय कार्यक्रम नागौर के पूर्व उपाध्यक्ष एवं पूर्व सदस्य भी रह चुके है. इनके पिता गणेशराम मुंडवा भी राजनीति क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाते हुए प्रधान भी बने.