‘PM किसान सम्मान निधि दुनिया की सबसे बड़ी योजना’ सीकर में मोदी बोले- हम समझते हैं किसानों का दर्द

पीएम मोदी ने कहा कि मैं खाटू श्याम जी की धरती से देश भर के किसानों और वीरों की भूमि राजस्थान की जनता को नमन करता हूं।

sb 1 2023 07 27T123704.622 | Sach Bedhadak

PM Modi Rajasthan Visit: सीकर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शेखावाटी की धरती से देश के 8.5 करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त के 17,000 करोड़ रुपए एक साथ ट्रांसफर किए। साथ ही सीकर में राष्ट्र को 1.25 लाख प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र समर्पित किया और यूरिया गोल्ड लांच किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने राजस्थान को छह एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय और एक केंद्रीय विद्यालय की सौगात दी। इसके अलावा पीएम ने सात मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखी और पांच नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया।

इस मौके पर किसान सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं खाटू श्याम जी की धरती से देश भर के किसानों और वीरों की भूमि राजस्थान की जनता को नमन करता हूं। पीएम ने कहा कि शेखावाटी से देश के लिए अनेक विकास परियोजनाओं को शुरू करने का अवसर मिला है जहां आज सीकर से देश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि से 18 हजार करोड़ रुपए भेजे गए हैं जो सीधे उनके बैंक खाते में जमा हुए हैं।

देश में 1.25 लाख प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र शुरू

पीएम ने कहा कि आज देश में 1.25 लाख प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों की शुरूआत की गई है जिससे करोड़ों किसानों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि आज डेढ़ हजार से ज्यादा एफपीओ के लिए ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स का भी लोकार्पण भी हुआ है जहां देश के किसी के कोने में बैठा किसान अपनी उपज आसानी से बाजार तक पहुंचा सकता है।

किसानों के लिए एक नया यूरिया गोल्ड शुरू

पीएम ने कहा कि आज देश के किसानों के लिए एक नया यूरिया गोल्ड भी शुरू किया गया है और राजस्थान के लोगों को आज एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय और सात मेडिकल कॉलेजों की सौगात भी मिली है। राजस्थान में सीकर और शेखावाटी का ये हिस्सा एक तरह से किसानों का गढ़ है जहां के किसानों ने हमेशा यह साबित किया है कि उनकी मेहनत के आगे कुछ भी मुश्किल नहीं है, पानी की कमी के बावजूद यहां के किसानों से धरती से सोना उगवलाया है।

हमारी सरकार ने समझा किसानों का दर्द

किसान की मेहनत मिट्टी से भी सोना निकाल देता है इसलिए हमारी सरकार देश के किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और आजादी के इतने दशक बाद देश में किसानों का दर्द समझने वाली सरकार आई है। पिछले 9 सालों में भारत सरकार की ओर से किसान हित में फैसले लिए गए हैं जहां हमनें बीज से बाजार तक किसानों के लिए नई व्यवस्थाओं को शुरू किया है।

किसानों के लिए वन स्टॉप सेंटर

प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र देश के किसानों की समृद्धि का रास्ता खोलेंगे जहां किसानों के लिए ये वन स्टॉप सेंटर है जहां किसान भाईयों को खेती से जुड़े सामानों के लिए एक ही जगह सबकुछ मिल जाएगा जहां इन केंद्रों पर किसानों को बीज से लेकर खाद्ध और खेती से जुड़े औजार, मशीन सब कुछ मिलेगा। पीएम ने कहा कि इस साल के आखिर में देश भर में पौने दो लाख प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र और खोले जाएंगे।

व्हाइट हाउस की थाली में परोसा गया श्रीअन्न

पीएम ने कहा कि मोटे अनाज को हमारी सरकार श्रीअन्न के नाम से नई पहचान दी है जहां मोटे अनाज को दुनिया के बड़े बाजारों में भेजा जा रहा है और देश में श्रीअन्न का उत्पादन लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि मेरे अमेरिका दौरे पर व्हाइट हाउस में परोसे गए खाने में भी मोटे अनाज की डिश थी.

पीएम ने कहा कि भारत का विकास तभी हो सकता है जब यहां के गांवों का विकास होगा, ऐसे में हमारी सरकार देश के हर गांवों में शहरों जैसी सुविधा पहुंचाने के लिए काम कर रही है.

राजस्थान में आज 35 मेडिकल कॉलेज

पीएम ने कहा कि हेल्थ सेक्टर में हमारी सरकार लगातार काम कर रही है जहां गांवों में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जा रही है. उन्होंने कहा कि आज देश में 700 से अधिक मेडिकल कॉलेज हैं और राजस्थान में 35 मेडिकल कॉलेज हो गए हैं जिससे अपने जिले के आसपास अच्छा इलाज मिलने के साथ यहां से डॉक्टर भी निकल रहे हैं. हमारी सरकार ने मेडिकल की पढ़ाई को भी मातृभाषा में पढ़ने का रास्ता खोला.

उन्होंने कहा कि हमनें शिक्षा के लिए बजट बढ़ाने के साथ ही संसाधनों को बढ़ाया और एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय खोलने जा रहे हैं जिससे आदिवासी समाज के बच्चों को फायदा मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *