अजमेर में ऑनलाइन ठगी की 2 वारदातें, युवती और कैंसर पीड़ित को लगाई चपत

अजमेर। ऑनलाइन ठगी की वारदातों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शातिर ठग एक के बाद एक वारदात को अंजाम देकर पुलिस की कार्यप्रणाली को…

New Project 2023 04 11T143342.898 | Sach Bedhadak

अजमेर। ऑनलाइन ठगी की वारदातों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शातिर ठग एक के बाद एक वारदात को अंजाम देकर पुलिस की कार्यप्रणाली को ही ठेंगा दिखा रहे हैं। अजमेर में जहां एक बीएड की छात्रा को अमेजन में जॉब दिलवाने का झांसा देकर 1 लाख 88 हजार 830 रुपए हड़प लिए। वहीं, एक कैंसर पीड़ित को भी शातिर ठगों ने एसबीआई का एटीएम कार्ड ब्लॉक होने की बात कहकर 67 हजार रुपए का चूना लगा दिया। पुलिस ने अलग-अलग दो मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र स्थित सोमलपुर रोड दीपदर्शन कॉलोनी निवासी हिमानी पथरिया बीएड की स्टूडेंट है। उसने जॉब के लिए कई जॉब साइट पर रिज्यूम भी अपलोड कर रखा है। उसके पास 23 मार्च को इंडिया प्लेसमेंट के एचआर निक्की सोनी ने कॉल किया। निक्की सोनी ने लड़की को अमेजॉन कंपनी में डाटा एंट्री की जॉब बताई। निक्की सोनी ने कहा कि यदि इंटरव्यू पास हो गए तो 2 हजार रुपए जमा करवाने होंगे। पहली सैलेरी पर यह रिफंड भी हो जाएगा। हिमानी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के बाद ट्रेनिंग डिपार्टमेंट से उसके पास कॉल आया और जॉब की कन्फरमेशन दी। साथ ही सिक्योरिटी राशि के रूप में 7690 रुपए व बांड के 6200 रुपए जमा करवाने को कहा।

सर्वर इश्यू बताकर उलझाया…

हिमानी ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि बांड व सिक्योरिटी राशि का अमाउंट पासवर्ड बताते ही रिफंड करने को कहा था। लेकिन, सर्वर इश्यू बताकर अमाउंट रिफंड नहीं किया गया। बाद में कहा कि कंपनी की ओर से लेपटॉप के पार्सल के साथ इसके भी चेक भेज दिए जाएंगे। इसके साथ ही 1 लाख 51 हजार 500 के बांड का 18 प्रतिशत 27 हजार 270 रुपए जमा करवाने को कहा और यह राशि सरकारी अधिकारी द्वारा आकर कैश देने को कहा। शातिर ठगों ने सैलेरी अकाउंट खोलने के नाम पर 45 हजार रुपए लिए जो बैंक अकाउंट में ही रहने की जानकारी दी गई। लेकिन, यह राशि भी बैंक से कट गई।

ओटीपी जनरेट के नाम पर भी लिए रुपये…

हिमानी ने रिपोर्ट में बताया कि उसके पास कॉरियर डिपार्टमेंट से कॉल आया और कहा कि उनका पार्सल अजमेर पहुंच गया है। ओटीपी जनरेट करने के लिए 29 हजार 485 रुपए अकाउंट में ट्रांस्फर करने होंगे। जो ओटीपी सक्सेसफुल होते ही अकाउंट में वापस आ जाएंगे, लेकिन इसे भी टेक्निकल इश्यू बताकर दो दिन बाद में आने को कहा। हिमानी ने कुल 1 लाख 88 हजार 830 रुपए की धोखाधड़ी होने की जानकारी रामगंज थाना पुलिस को दी है।

शातिर ठग आवाज सुनते ही कर रहा कॉल कट

हिमानी ने कहा कि निक्की सोनी, सौम्या और श्रुति ने उसे कॉल किए थे। अब कोई कॉल नहीं उठा रहे हैं। निक्की सोनी को जब अन्य नंबर से कॉल किया तो एक बार उसने उठाया और खुद को बीमार बताया। अब वह उसकी आवाज सुनते ही कॉल कट कर रहा है। हिमानी ने पुलिस से शातिर ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उसे राहत देने की गुहार लगाई। रामगंज थाना पुलिस ने हिमानी पथरिया की रिपोर्ट पर आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना इंचार्ज प्रोबेशनर उपनिरीक्षक महादेव गुर्जर मामले की जांच कर रहे है।

ओटीपी पूछकर लगाई चपत…

वहीं, आदर्श नगर थाना क्षेत्र के अशोक नगर निवासी मिठन सिंह ने थाने में एक रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि वह पिछले एक साल से कैंसर रोग से ग्रसित है। उसके पास 19 सितंबर 2022 को एक कॉल आई। जिसने खुद को एसबीआई के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से बताया और मयंक नाम बताया। उसने कहा कि उनके क्रेडिट कार्ड की अवधि समाप्त होने के कारण वह ब्लॉक हो गया है, यदि वह इसकी अवधि बढ़ाना चाहते हैं तो उनके पास जो ओटीपी आएगा वह उसके साथ शेयर करे। जिस पर उसने मयंक नामक व्यक्ति को ओटीपी बता दिया। ओटीपी बताते ही उसके अकाउंट से 67 हजार 183 रुपए कट गए। यह देखते ही उसे धोखाधड़ी का अहसास हो गया। उसने इसकी ऑनलाइन शिकायत भी दी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ऐसे में उसने आदर्श नगर थाना पुलिस से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की। आदर्श नगर थाने के उपनिरीक्षक कन्हैयालाल ने बताया कि पीड़ित मिठन सिंह की रिपोर्ट पर आईपीसी की धारा 420 व 406 के तहत दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

(इनपुट-नवीन वैष्णव)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *