हादसा या साजिश! थाने में नहा रहा था गैंगस्टर रितिक बॉक्सर, सिपाही से चली गोली

जिले के टाउन थाना में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कांस्टेबल की राइफल से गोली चली। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी।

gangster ritik boxer

हनुमानगढ़। जिले के टाउन थाना में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कांस्टेबल की राइफल से गोली चली। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। यह गोली उस समय चली, जब फिरौती के मामले में रिमांड पर लाया गया गैंगस्टर रितिक बॉक्सर (Gangster Ritik Boxer) नहा रहा था। इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। कांस्टेबल को तुरंत ही लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस ने पहले तो इस घटना को दबाए रखा। लेकिन जब लापरवाही बरतने वाले सिपाही को लाइन हाजिर किया गया तब इसका खुलासा हुआ।

सूत्रों के मुताबिक घटना तीन दिन पहले गुरुवार की बताई जा रही है। हनुमानगढ़ टाउन के चिकित्सक पारस जैन से 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के मामले में टाउन पुलिस ने रितिक को गिरफ्तार कर किया है। रितिक बॉक्सर के नहाते समय सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल राकेश ढाका से गोली चल गई। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि गोली चलना एक हादसा था या साजिश। इसके अलावा यह मामला इसलिए भी संदेह के घेरे में है कि पुलिस ने मामले को तीन दिन तक दबाए क्यों रखा? पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रितिक बॉक्सर कई दिनों से नहाया नहीं था। उसके नहाने के दौरान उसकी सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल राकेश ढाका से अचानक गोली चल गई।

पुलिस बरत रही है ऐहतियात 

गौरतलब है कि रितिक बॉक्सर पर हनुमानगढ़ जिले के कई थानों में फिरौती के मुकदमें दर्ज हैं। वह फिलहाल टाउन पुलिस की रिमांड पर है। इससे पहले हनुमानगढ़ सदर और हनुमानगढ़ जंक्शन थाना पुलिस रितिक बॉक्सर को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर चुकी है। टाउन थाने में बंद रितिक को देखते हुए इन दिनों वहां की पुलिस विशेष एहतियात बरत रही है। परिवादियों को भी टाउन थाने में घुसने नहीं दिया जा रहा है। उनके परिवाद एक खिड़की से ही लिए जा रहे हैं।

फिरौती के मामले में पांच बदमाश गिरफ्तार 

एक करोड़ की फिरौती के मामले में गिरफ्तार बदमाश रितिक बॉक्सर को हनुमानगढ़ के डॉ. पारसमल जैन से एक करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में रिमांड पर लिया हुआ है। डॉ. पारस ने 27 जनवरी को टाउन थाना में के स दर्ज कराया था। टाउन थाना प्रभारी दिनेश सारण के अनुसार फिरौती के इस मामले में रितिक बॉक्सर समेत 5 बदमाशों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इससे पहले रहमान उर्फ बबलू (18) पुत्र भार अली निवासी वार्डपांच नई खुंजा, हनुमानगढ़ जंक्शन, चंदन सिडाना (19) पुत्र राके श कु मार अरोड़ा निवासी सहजीपुरा, हनुमानगढ़ हाल मां अम्बे वैली कॉलोनी हनुमानगढ़ जंक्शन, डॉ। जैन की रैकी करने वाले मणिशंकर उर्फ मणिया उर्फ मणिसिंह (46) पुत्र गुरदेव सिंह निवासी वार्ड 1, गांव सतीपुरा को गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है। 

कई लोगों पर गाज गिरने की संभावना 

कांस्टेबल राकेश ढाका को लाइन हाजिर करने के बाद हनुमानगढ़ पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है कि गोली लापरवाही से चली या जानबूझकर चलाई गई। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। गोली चलने का यह मामला पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले की जांच के बाद कइयों पर गाज गिरने की भी संभावना है।

ये खबर भी पढ़ें:-PHED में टेंडर घोटाला…पहले से खोदी ट्यूबवेलों को नई बताकर करवा दिया भुगतान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *