धौलपुर में कुएं में गिरने से बालिका की मौत, खेलते समय हुआ हादसा

धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले के सरमथुरा उपखंड में दो बड़ी घटनाएं सामने आई है। पहली घटना में एक बच्ची की कुएं में गिरने से…

New Project 80 | Sach Bedhadak

धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले के सरमथुरा उपखंड में दो बड़ी घटनाएं सामने आई है। पहली घटना में एक बच्ची की कुएं में गिरने से मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना पुलिस ने एक नाबालिग को निरूद्व किया है। जानकारी के अनुसार, रहरई गांव के पास गुरुवार दोपहर को खेलते-खेलतते एक बच्ची कुएं में गिर गई।

मृतक बालिका कई बच्चों के साथ गांव के पास ही खेत में भैंस चराने के लिए गई हुई थीं। इसी दौरान बालिका खेलते खेलते कुएं में जा गिरी और बालिका की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि मृतक बालिका नैना जाटव (5) पुत्री सुरेश जाटव रहरई गांव की निवासी थी। बालिका गांव के पास बने कुएं में गिर गई और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मृतक बालिका को कुएं से बाहर निकालकर शव का सरमथुरा सीएचसी पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज घटना की जांच में जुट गई है। मृतक बालिका के परिजनों की आर्थिक हालत ठीक नहीं है।

FB पर आपराधिक तत्वों को फॉलो करने पर नाबालिग निरूद्व…

दूसरी घटना में पुलिस ने एक नाबालिग को निरूद्व किया है। भरतपुर आईजी के निर्देश पर अपराधियों को फॉलो व हथियारों के स्टेट्स सोशल मीडिया पर डालने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में धौलपुर एसपी मनोज कुमार आईपीएस एवं सीओ सुरेश कुमार डाबरिया के निर्देशन में सरमथुरा थानाधिकारी देवेन्द्र कुमार शर्मा ने ऑपरेशन गार्जियन के तहत कार्रवाई करते हुए आपराधिक प्रवृत्ति को बढ़ावा देने वाले तत्वों को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वाले नाबालिग को दस्तयाब किया है। सरमथुरा पुलिस ने नाबालिग के परिजनों के साथ समझाईस की। सोशल मीडिया प्रोफाइल को एडिट कर असामाजिक तत्वों को अनफॉलो कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *