CM गहलोत ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- वो हम पर हिंदू-मुस्लिम की राजनीति का लगाते हैं आरोप, मैं हिंदू नहीं हूं क्या?

सीएम अशोक गहलोत ने आज जयपुर के दुर्गापुरा में स्थित पशुधन प्रबंध प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित राज्य स्तरीय पशुपालक सम्मान समारोह में हिस्सा लिया। CM…

image 2023 03 22T134918.923 | Sach Bedhadak

सीएम अशोक गहलोत ने आज जयपुर के दुर्गापुरा में स्थित पशुधन प्रबंध प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित राज्य स्तरीय पशुपालक सम्मान समारोह में हिस्सा लिया। CM गहलोत ने यहां नवीन डेयरी संयंत्र मालपुरा, टोंक का लोकार्पण। कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत ने अपना संबोधन भी दिया है। उन्होंने कहा कि सरस को अब हमें अमूल से आगे लेकर जाना है। उसके लिए हमें चाहिए कि राजस्थआन के दूथ की क्वालिटी भी बेहद शानदार हो। सीएम ने यहां स्मारिका का भी विमोचन किया। यहां उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि वो लोग हम पर हिंदू-मुस्लिम की राजनीति का आरोप लगाते हैं। आप बताएं मैं हिंदू नहीं हूं क्या?

सरस को अमूल से आगे लेकर जाना है

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि दूध में हमने 5 रुपए प्रति लीटर अनुदान देना शुरू किया, दुग्ध उत्पादन में इन सब प्रयासों से यह देश में नंबर एक बर बना हुआ है।अब आप अमूल को देखिए, गुजरात में अमूल को सालों से हैं, पहले था कि अमूल ही ज्हयादा चलता था लेकिन अब सरस के आने से अमूल को आगे जाने के लिए सोचना पड़ रहा है। हमें सरस को अमूल से आगे लेकर जाना है। लेकिन राजस्थान में चुनौती ज्यादा हैं हर चीज की चाहे चारा हो, पानी हो। पहले किसानों का अब पशुपालकों का सम्मान शुरू हुआ, वरना तो उद्यमियों, व्यापारियों का ही सम्मान होता था, किसानों पशुपालकों के सम्मान की नई परंपरा शुरू की है।

पशुपालन के क्षेत्र में नहीं होगी धन की कमी

सीएम ने कहा कि पशुपालन के क्षेत्र में धन की कमी नहीं आएगी। हमने अपनी पिछली सरकार में पशुओं की दवाइयां फ्री की थी, अब हम आगे और नवाचार कर रहे हैं। सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर दे, तो नई पीढ़ी कीर्तिमान बनाएगी। आज के समय में शिक्षा ही सब कुछ है। आपके क्षेत्र को लेकर जो भी मांगे होती है सब पूरी की जा रही है। मंत्री लालचंद कटारिया ने पिछले टेन्योर में जोबनेर कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने की मांग की हमे वो बनाया। फिर जोबनेर में वेटरनरी विश्वविद्यालय बनाया। इसके तो 300 कॉलेज भी खुल गए। इनमें मेरे कार्यकाल में करीब 30 कृषि कॉलेज खुल चुके हैं। 1219 ग्राम पंचायत पर पशु चिकित्सा उप केंद्र खोले गए

बजट घोषणाओं का किया जिक्र

अपने बजट की घोषणाओं को बताते हुए उन्होंने कहा कि चिरंजीवी में 10 लाख के बीमा को बढ़ाकर 25 लाख रुपए कर दिया है। 25 लाख का बीमा राजस्थान दिवस पर लॉन्च करेंगे, इलाज के लिए पहले गहने गिरवी रख देते, अब बोन मैरो, किडनी ट्रांसप्लांट सब कुछ फ्री हो रहे, प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती का इलाज फ्री है, हमने यह नया कानून जनहित के लिए पास किया है 1 करोड़ 32 लाख महिला मुखियाओं को मोबाइल फोन देंगे, राखी पर पहले फेज में 40 लाख पढ़ने वाली बच्चियों वाले परिवारों को देंगे।राजस्थान में हमने पूरे 5 साल किसानों का ध्यान रखा, 1 करोड़ 4 लाख किसानों का बिजली बिल जीरो आएगा। महाराष्ट्र में किसान आए तो पैरों में छाले पड़ गए, किसानों की यह पीड़ा देखी नहीं जाती।इसलिए किसानों के लिए हम हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। हम किसानों के लिए अलग से बजट लाए, ऐसा करने वाले हमारा राजस्थान पहला राज्य बना। तमिलनाडु ने भी अब अलग से कृषि बजट पेश किया है, वह दूसरा राज्य बन गया।

केंद्र पर साधा निशाना

सीएम ने कहा कि पशुपालन में महिलाओं की भागीदारी भी कम नहीं है। हमारी सरकार 500 रुपए में सस्ता सिलेंडर दे रही, हमने लोगों को उनका हक दिलवाया। जिन लोगों को उज्जवला के नाम पर सिलेंडर देकर बाद में उनकी सुध तक नहीं ली गई उन्हें भी हमने 500 रुपए का सिलेंडर देने की घोषणा की है। लंपी से गाय की मौत पर देश में कहीं और 40 हजार मुआवजा नहीं दे रहे, कामधेनु बीमा योजना में 8 लाख से कम वालों से पैसे नहीं लेंगे, इनके प्रीमियम की राशि राज्य सरकार वहन करेगी, 5 रुपए दुग्ध अनुदान से हमने 900 करोड़ रुपए का लाभ पहुंचाया,

गहलोत ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि हिंदू, मुस्लिम और मंदिर, मस्जिद के नाम पर अब राजनीति होती है। इससे कटुता बढ़ती है, हमारे बारे में वे लोग हिंदू मुस्लिम की राजनीति करते हैं। आप बताएं, मैं हिंदू नहीं हूं क्या ?, दूसरी बार CM रहते हमने देश में पहली बार गोसेवा निदेशालय बनाया, 4 साल में गोशालाओं को अनुदान के 2313 करोड़ दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *