आज रात को नए साल 2024 का जश्न, नहीं चलेगी सिफारिश, शराब पीकर चलाई गाड़ी तो होगी जब्त

साल 2023 रविवार रात 12 बजे विदा हो जाएगा और इसके साथ ही नए साल का आगमन होगा। नव वर्ष के स्वागत में लोग शाम से ही जश्न मनाना शुरू कर देंगे जो मध्यरात्रि के बाद तक जारी रहेगा। नए साल के जश्न में रंग में भंग नहीं पड़े, इसके लिए रविवार रात वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतनी होगी। दरअसल नए साल के जश्न में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

शराब पीकर चलाई गाड़ी तो होगी जब्त | Sach Bedhadak

जयपुर। साल 2023 रविवार रात 12 बजे विदा हो जाएगा और इसके साथ ही नए साल का आगमन होगा। नव वर्ष के स्वागत में लोग शाम से ही जश्न मनाना शुरू कर देंगे जो मध्यरात्रि के बाद तक जारी रहेगा। नए साल के जश्न में रंग में भंग नहीं पड़े, इसके लिए रविवार रात वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतनी होगी। दरअसल नए साल के जश्न में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

नशे में वाहन चलाते पकड़े जाने पर पुलिस वाहन को जब्त कर लेगी। ऐसे में वाहन चालक को पैदल ही घर जाना पड़ सकता है। साथ ही सड़क पर हुड़दंग फैलाने पर पुलिस कार्रवाई में वाहन चालक की गिरफ्तारी भी हो सकती है। इस संबंध में पुलिस आयुक्त ने सभी थाना पुलिस को अलर्ट रहने और नियम कानून की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-डीजीपी साहू ने पदभार किया ग्रहण, गार्ड ऑफ ऑनर और कार को रस्सों से बिना खींचे ही मिश्रा PHQ से विदा

दुर्घटना नियंत्रण कक्ष से होगी मॉनिटिरिंग

सड़क पर किसी भी दुर्घटना होने पर मदद केलिए नियंत्रण कक्षा बनाए गए हैं, जिनके नम्बर भी जारी किए गए हैं। किसी भी दरु्घटना होने पर 1095, 0141—2577717, 8764866972 नम्बरों पर सूचना देकर पुलिस सहायता मांगी जा सकती है।

यातायात दबाव होने पर डायवर्जन

जश्न के दौरान प्रमुख मार्गों पर यातायात दबाव होने पर भारी वाहनों को डाइवर्ट किया जा सकता है। मालवीय नगर के गौरव टॉवर के पास एक तरफा यातायात संचालन रहेगा।

ब्रेथ एनेलाइजर के साथ तैनात रहेगी टीम

वहीं शहर के मुख्य स्थानों पर पुलिस की टीम ब्रेथ एनेलाइजर के साथ तैनात रहेगी। जिसमें वाहन चालक के नशे में होने का पता चलने पर वाहन का जब्त किया जाएगा। पुलिस आयुक्त् का सख्त निर्देश है इस दौरान पुलिस टीम किसी भी तरह की सिफारिश का नहीं मानेगी। इस दौरान यातायात सिग्नल भी देर रात एक बजे तक चलेंगे। वहीं चौराहों पर यातायात पुलिस भी अर्लट रहेगी।

यह खबर भी पढ़ें:-वरिष्ठता मंत्री पद की गारंटी नहीं, कालीचरण, सिंघवी व कृपलानी मंत्री पद से रहे वंचित

होटल्स और रेस्त्रां के बाहर भी पुलिस रहेगी तैनात

नए साल के स्वागत के लिए शहर के होटल्स और रेस्त्रां में भी शहरवासियों के लिए बेस्ट इवेंट प्लान किए गए हैं। बच्चों से लेकर यूथ ने नए साल के जश्न की प्लानिंग अपने हिसाब बना ली है। वहीं, मध्यरात्रि होते ही सभी लोग नए साल के जश्न को मनाएंगे। ऐसे में नए साल के जश्न को लेकर शहर पुलिस भी एक्टिव हो गई है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए होटल्स के बाहर भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।