Rajasthan BJP Government: राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रुप में सांगानेर विधायक भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया है। वहीं, दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को डिप्टी सीएम की कमान सौंपी गई है। जबकि वासुदेव देवनानी को विधानसभा स्पीकर बनाया है। प्रदेश कार्यालय में हुई विधायक दल की बैठक में बीजेपी आलाकमान द्वारा तय किए गए नाम की घोषणा पर सभी ने सहमति जताई है। विधायक दल की बैठक होने से पहले फोटो सेशल के दौरान भजन लाल शर्मा को लास्ट की लाइन में खड़े नजर आए। शायद उन्हें भी पता नहीं था कि लास्ट लाइन से कुछ समय बाद ही वो पहली पंक्ति में आ जाएंगे। फोटोज से समझिए आज का पूरा घटनाक्रम
फोटो सेशन में अंतिम पंक्ति में खड़े नजर आए भजन लाल शर्मा

CM का नाम लेते हुए मंच पर पहुंचे भजन लाल शर्मा

माला पहनाकर किया गया भजन लाल का अभिनंदन

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की

CM के नाम की घोषणा के बाद बीजेपी कार्यलय पहुंचे भजन लाल शर्मा का जोरदार स्वागत
