अजमेर। राजस्थान के अजमेर में क्लॉक टावर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। क्षेत्र में एक मोबाइल की दुकान पर कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। दुकान से एप्पल कंपनी के चार्जर, इयरफोन, डाटा केबल सहित 35 से 40 लाख रुपए का एप्पल का नकली माल जब्त किया है।
नोएडा के साईं कृष्णा एसोसिएट के कंपनी प्रतिनिधि नीरज दहिया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि केसरगंज स्थित गणपति मोबाइल एसेसरी पॉइंट पर एप्पल कंपनी के नाम से नकली माल बेचा जा रहा है। जिस पर बुधवार को पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की गई। जिसमें दुकान से भारी मात्रा में नकली माल जब्त किया गया।
उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई कॉपीराइट एक्ट के तहत की गई है। जब्त किए गए माल की कीमत 35 से 40 लाख रुपए आंकी जा रही है। वहीं क्लॉक टावर के उपनिरीक्षक केसाराम ने बताया कि साईं कृष्णा एसोसिएट की सूचना पर गणपति मोबाइल पहुंचकर कंपनी का नकली माल जब्त किया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(इनपुट-नवीन वैष्णव)