SMS हॉस्पिटल के डॉक्टर पर ACB का छापा, जयपुर, सीकर और झूंझुनूं में जांच कर रही टीमें

एसीबी ने एसएमएस अस्पताल के डॉ. रंजन लांबा के घर और अस्पताल पर छापा मारा है। 7 मार्च गुरुवार सुबह करीब 6 बजे जांच एजेंसी की टीमें डॉ. रंजन के जयपुर, झुंझुनूं और सीकर स्थित अस्पताल-घर पहुंचीं है।

Rajasthan Police 2024 03 07T131520.983 | Sach Bedhadak

ACB ACTION IN JAIPUR: एसीबी ने एसएमएस अस्पताल के डॉ. रंजन लांबा के घर और अस्पताल पर छापा मारा है। 7 मार्च गुरुवार सुबह करीब 6 बजे जांच एजेंसी की टीमें डॉ. रंजन के जयपुर, झुंझुनूं और सीकर स्थित अस्पताल-घर पहुंचीं है। डीजी एसीबी राजीव शर्मा को डॉ. रंजन लांबा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने की खबर मिली थी। इस पर एसीबी इंटेलीजेंस की ओर से जांच की गई।

कई जगह संपत्तिया मिलने की सूचना

एसीबी को जांच में कई संपत्तियों की जानकारी मिलने की सूचना है। एसीबी ने लांबा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में एफआईआर भी दर्ज की है। इसके बाद कोर्ट से अनुमति लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

इन ठिकानों पर चल रही है तलाश

जानकारी के मुताबिक एसीबी द्वारा लांबा के जयपुर स्थित आवास और चित्रकूट स्थित आवास पर है। लांबा के झुंझुनूं स्थित निजी हॉस्पिटल और आवास पर जांच चल रही है। एसीबी की टीम सीकर स्थित फ्लैट और आवास की भी जांच कर रही है।

मेडिकल ऑफिसर रहते हुए बनाई संपत्ति

माना जा रहा है कि एसएमएस अस्पताल में एमओ (मेडिकल ऑफिसर) पद पर रहते हुए लांबा ने यह संपत्ति अर्जित की थी। इसको लेकर टीमें तलाश कर रही हैं। एसीबी में तैनात सीआई रघुवीर शर्मा ने कहा- वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सर्च कार्रवाई की जा रही है। आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है। इसकी जांच के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं। शाम तक तलाश ख़त्म हो जाएगी. इसके बाद ब्यूरो की ओर से जानकारी दी जायेगी।