Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में गुलाबी सर्दी की आहट के साथ ही सियासी गलियारों में प्रचार तंत्र और बयानों का शोर है. वहीं चुनावी मुहाने पर खड़ी मरुधरा की जनता अपने महबूब नेताओं के दीदार कर रही है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार राजस्थान में बीजेपी का चुनावी मोर्चा संभाल रखा है जहां सोमवार को पीएम मोदी पाली के जाडन और हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम ने तुष्टिकरण, महिला अत्याचार और लाल डायरी जैसे मुद्दों पर तीखा हमला बोला.
पीलीबंगा ने मोदी ने कहा कि जहां एक तरफ आपके इस सेवक का सेवाभाव है और दूसरी तरफ राजस्थान में कांग्रेस सरकार का लूट तंत्र है. उन्होंने पंजाब की सीमा से लगे इलाके में कहा कि नशे की तस्करी को कांग्रेस बढ़ावा दे रही है जहां हम तस्करों पर ऐसी कार्रवाई करेंगे कि लोग देखकर कांप जाएंगे.
वहीं मोदी ने कहा कि राजस्थान में महिला अत्याचार बढ़ा है और यहां के मुख्यमंत्री सर्टिफिकेट देते हैं कि वे फर्जी शिकायत दर्ज करवाती हैं जो कि महिलाओं का अपमान है. इसके अलावा पीएम ने कहा कि 3 दिसंबर के बाद अगर बीजेपी की सरकार आएगी तो हम पेट्रोल-डीजल के रेट की समीक्षा करेंगे.
‘मैं कोरोना काल में सोया नहीं’
पीएम ने कहा कि कोरोना काल में जो हुआ सबने देखा किस तरह से हमारे ऊपर मौत मंडरा रही थी लेकिन मैं सोता नहीं था और मैंने उसी समय तय किया था कि मैं 80 करोड़ देशवासियों के घर का चूल्हा किसी भी हाल में बुझने नहीं दूंगा. उन्होंने कहा कि मैंने संकल्प लिया है कि किसी भी गरीब को भूखा नहीं सोने दूंगा और किसी भी मां की आंख में आंसू आने नहीं दूंगा.
‘कांग्रेस नशा तस्करों को दे रही बढ़ावा’
पीएम ने कहा कि कांग्रेस नशे के तस्करों को बढ़ावा दे रही है और ड्रोन से नशा आ रहा है लेकिन राजस्थान सरकार सो रही है और कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि नशा हमारे बच्चों के भविष्य को पूरी तरह से तबाह कर देगा और एक-एक परिवार को बर्बाद कर देगा. पीएम ने कहा कि हम नशे के तस्करों पर कार्रवाई करेंगे.
राजस्थान में कांग्रेस सरकार का लूट तंत्र
पीएम ने आगे कहा कि एक तरफ आपके इस सेवक का सेवाभाव है और दूसरी तरफ राजस्थान में कांग्रेस सरकार का लूट तंत्र है जहां राजस्थान के किसान, कर्मचारी और व्यापारी सबने ईमानदारी से टैक्स दिया लेकिन बदले में उन्हें टूटी-फूटी सड़कें, कमरतोड़ महंगाई और बेरोजगारी ही मिली. उन्होंने कहा कि जो पैसा गरीब, मध्यम वर्ग और किसानों के हितों में लगना चाहिए था उसको विधायक और मंत्री लूट कर ले गए.