चुरु के सरदारशहर विधानसभा सीट से दिवंगत विधायक भंवरलाल शर्मा को आज अंतिम विदाई देने के लिए हजारों लोग उमड़ रहे हैं। पूरा सरदारशहर इस समय बंद है। कोई दुकान कोई प्रतिष्ठान नहीं खुले। कल से ही लोग उन्हें अंतिम बार देखने आ रहे हैं। आज भी पूरे इलाके में लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। दोपहर 2 बजे अशोक गहलोत भी दिवंगत विधायक भंवरलाल शर्मा को अंतिम विदाई देने के लिए चुरू के सरदारशहर पहुंचेंगे। कल जयपुर के विद्याधर नगर स्थित परशुराम भवन पहुंचकर विधायक भंवरलाल शर्मा की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी।
भंवरलाल शर्मा ने 77 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। वो पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। निमोनिया, किडनी में इन्फेक्शन समेत मल्टीपल दिक्कतों के चलते शनिवार को उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वो एसएमएस अस्पताल की आईसीयू में भर्ती थे। जहां रविवार सुबह उनका निधन हो गया। सत्तारूढ़ पार्टी के वरिष्ठ विधायक भंवर लाल शर्मा के निधन की खबर सुनते ही राजस्थान की राजनीति सहित उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई।