अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में सेना का हेलीकॉप्टर रूद्र दुर्घटनाग्रस्त हो गया उसमें राजस्थान के भी 3 जवान थे। इनमें उदयपुर जिले के खेरवाड़ा निवासी मेजर मुस्तफा जकीउद्दीन, हनुमानगढ़ जिले के मेजर विकास भांभू और झुंझुनू जिले के गुढ़ागौड़जी क्षेत्र के पोषणा गांव के निवासी जवान रोहिताश खेरवा शामिल है। इन जवानों के शहीद होने की खबर इनके परिवार को फोन के द्वारा दी गई जिसके बाद पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई और पूरे गांव में मातम पसर गयाl
अगले कुछ दिनों में ही मेजर मुस्तफा का होना था निकाह
मेजर मुस्तफा उदयपुर जिले के खेरवाड़ा के रहने वाले हैं उनके निधन की खबर उनके परिजन अली असगर को फोन से दी गई जिसके बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। अली असगर ने बताया कि अभी तो सिर्फ सूचना दी गई है पूरी जानकारी यूनिट की ओर से आज दी जाएगी। मेजर मुस्तफा के पिता कुवैत में कार्यरत हैं जबकि मां डेंटिस्ट है और उदयपुर स्थित घर में ही रहती हैं। अपने बेटे के निधन की जानकारी मिलते ही कुवैत में कार्यरत पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई और वे तुरंत ही कुवैत से भारत के लिए रवाना हो गए। जानकारी के मुताबिक मेजर मुस्तफा का कुछ दिनों बाद ही निकाह होने वाला था उदयपुर की ही उनकी मंगेतर पुणे में कार्यरत है। मेजर मुस्तफा के निधन की खबर सुनते ही वे कल ही उदयपुर के लिए रवाना हो गई।
5 साल की बेटी जवान रोहिताश की तक रही है राह
वही जवान रोहिताश खेरवा 16 आर्म्ड में तैनात थे वे 2009 में सेना में भर्ती हुए थे। रोहिताश खैरवा के पिता किसान हैं। रोहिताश की एक 5 साल की बेटी है और वह तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं इनका भी पार्थिव शरीर रविवार की सुबह पहुंचेगा।
मां-बाप का छिना इकलौता सहारा
वही हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए हनुमानगढ़ के मेजर विकास का परिवार जयपुर में ही रहता है उनके पिता बैंक के रिटायर्ड कर्मचारी हैं मेजर विकास के सिर्फ 9 महीने की एक बेटी है मेजर विकास अपने दो भाई बहनों में इकलौते और सबसे बड़े भाई थे।
कल सुबह अरुणाचल प्रदेश में हुआ था हादसा
बता दें कि कल दोपहर लगभग कल सुबह लगभग 11:00 बजे अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह दुर्घटना एक ऐसे दुर्गम इलाके में हुई जहां पर किसी गांव की सड़क तक नहीं जुड़ती थी। इसलिए घटनास्थल पर राहत और बचाव दल को पहुंचने में भी काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। इसके बाद देर रात तक 4 जवानों के शव बरामद किए गए जबकि पांचवें की तलाश अभी भी जारी है।
यह भी पढ़ें- SMS अस्पताल को एडवांस टेक्नोलॉजी मशीनों की सौगात, सीएम अशोक गहलोत ने किया शुभारंभ