जयपुर. सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर ने आज शाम को खाटूधाम पंहुचकर लखदातारी बाबा श्याम के दरबार में धोक लगाई. राज्यपाल माथुर ने बाबा श्याम के दर्शन कर देश में खुशहाली कि मंगल कामना की. श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने माथुर को बाबा श्याम की विधिवत रूप से पूजा- अर्चना करवाई.
कमेटी व होटल में हुआ स्वागत
इसके बाद राज्यपाल कमेटी कार्यालय पंहुचे जहां कमेटी अध्यक्ष प्रताप सिंह ने बाबा श्याम का दुपट्टा ओढ़ाया और चांदी का निशान व बाबा श्याम की तस्वीर भेंट कर अभिनंदन किया। दर्शन से पहले राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर होटल लखदातार पंहुचे जहां उनका भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल सिखवाल, भाजपा नेता श्रवण चौधरी, बलवंत सिंह चिराना, पूर्व उपप्रधान बसंत कुमावत, प्रमोद शर्मा ने राज्यपाल का माला पहनाकर स्वागत किया। राज्यपाल के खाटू पंहुचने पर जिला कलक्टर मुकूल शर्मा, एसपी भुवन भुषण यादव, दांतारामगढ़ एसडीएम दिव्या चौधरी, रींगस डिप्टी संजय बोथरा, थानाप्रभारी राजाराम लेघा ने अगुवानी की। इसके बाद राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
सालासर बालाजी के भी किए दर्शन
सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर ने चुरू जिले की विश्व विख्यात सिद्धपीठ सालासर बालाजी के मंदिर पंहुचे. जहां उन्होंने बालाजी महाराज के दर्शन कर देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की. जहां मीठुलाल पुजारी, मांगीलाल पुजारी, मनोज पुजारी, बाबूलाल पुजारी, महावीर पुजारी ने राज्यपाल को बालाजी महाराज की विशेष पुजा अर्चना करवाई. इसके बाद पुजारी परिवार ने राज्यपाल को बालाजी महाराज की तस्वीर व गदा भेंट कर स्वागत किया. इस दौरान चुरू विधायक हरलाल सहारण, पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि, बिदासर प्रधान संतोष मेघावल आदि मौजूद रहे.