आज अजमेर के पुष्कर में सीेएम अशोक गहलोत ने अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला-2022 का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। अपने संबोधन में सीएम गहलोत ने कहा कि पुष्कर धाम सभी वर्गाें की आस्था का केन्द्र है। सभी जाति और धर्माें से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पुष्कर में आते हैं। यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पुष्कर मेले में बड़े स्तर पर भव्य व्यवस्थाएं की गई हैं।
पुष्कर के विकास में नहीं होगी कोई कमी
सीएम गहलोत ने कहा कि इस भव्य उद्घाटन कार्यक्रम के माध्यम से एक नई शुरूआत की गई है। पुष्कर का मेला पूरी दुनिया में विख्यात है। आजादी के बाद पुष्कर तीर्थ में पहली बार ऐसा दृश्य देखने को मिला है। यहां शानदार व्यवस्थाओं के साथ उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके लिए आयोजन से जुड़े सभी विभाग तथा पुरोहित समाज बधाई के पात्र हैं। पुष्कर धाम के विकास के लिए किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। प्रदेश में सभी को प्रेम, सद्भावना और आपसी भाईचारे के साथ मिलकर रहना चाहिए। सीएम गहलोत ने आगे कहा कि बीते दो वर्षाें से कोरोना के कारण मेला आयोजित करने में परेशानी आई परन्तु इस वर्ष देश-विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी पुष्कर मेले में शामिल होंगे।
सवा लाख दीपों से जगमगाए पुष्कर के 52 घाट
बता दें कि सीएम अशोक गहलोत ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ पुष्कर मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने पुष्कर सरोवर की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इसके बाद मेला मैदान पर झण्डारोहण कर उद्घाटन कार्यक्रम की शुरूआत की। पवित्र पुष्कर सरोवर के ब्रह्म घाट पर आयोजित सरोवर अभिषेक, महाआरती और दीपदान कार्यक्रम में भी सीएम ने भाग लिया तथा पुष्कर सरोवर के घाटों पर दीपदान किया। इस दीपदान कार्यक्रम में सरोवर के 52 घाटों पर सवा लाख दीपकों से दीपदान एवं महाआरती की गई।
RTDC अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा- सीएम ने जनहित में लिए हैं कई फैसले
इससे पहले सीएम ने मेला स्थल पर लगी राजीविका विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान विकास प्रदर्शनी में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई इस प्रदर्शनी की सराहना की। कार्यक्रम में राजस्थान राज्य पर्यटन विकास निगम यानी RTDC के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ भी उपस्थित थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल में आमजन के हित के लिए ऐतिहासिक फैसले हुए है।
उन्होंने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, निःशुल्क जांच एवं उपचार तथा अन्य फ्लेगशिप योजनाओं से करोड़ों लोगों को राहत मिली है।इस अवसर पर उद्योग मंत्री शकुंलता रावत, बीज निगम चेयरमैन धीरज गुर्जर, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक गंगा देवी, विधायक सुरेश रावत, मेला प्राधिकरण उपाध्यक्ष रमेश बोराणा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
अजमेर को 110 करोड़ की सौगातें
अजमेर और पुष्कर में सीएम अशोक गहलोत ने 110 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसमें स्मार्ट सिटी, अजमेर विकास प्राधिकरण एवं वन विभाग के तहत विभिन्न विकास कार्य और परियोजनाएं शामिल थीं। पुष्कर सरोवर में गंदे पानी की समस्या के समाधान के लिए डीपीआर तैयार कर ली गई है। करीब 11 करोड़ रूपए की लागत से पुष्कर का विकास कराया जाएगा। पुष्कर में घाटों का जीर्णाेद्धार एवं अन्य विकास कार्यों जल्द पूरे किए जाएंगे।
अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत अजमेर में किंग एडवर्ड मेमोरियल के पुनरूद्धार और हेरिटेज संरक्षण का सीएम ने लोकार्पण किया। अजमेर किले के पुनरूद्धार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य, अजमेर में सेवन वंडर्स पार्क, वैशाली नगर पेट्रोल पंप से रॉयल एनफील्ड रोड का नवीनीकरण और डिवाइडर का कार्य, चारण शोध संस्थान से भीलवाड़ा तक माकड़वाली रोड का नवीनीकरण और डिवाइडर का कार्य, आना सागर के किनारे सागर विहार पाल वैशाली नगर से रीजनल कॉलेज तक पाथवे का कार्य, आना सागर के किनारे शिव मंदिर वैशाली रोड से सागर विहार पाल तक पाथवे का कार्य, सर्किट हाउस अजमेर का नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण का कार्य का लोकार्पण किया।
वहीं अजमेर में गांधी स्मृति उद्यान का कार्य, सर्किट हाउस पर 65 मीटर हाई मास्ट पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने का कार्य, फायसागर के गार्डन में फुटपाथ, पेड़-पौधे, विद्युतीकरण और अन्य विकास कार्य, ADA क्षेत्र में परंपरागत रोड लाइट्स के स्थान पर लाइट लगाने और 5 वर्ष तक रख-रखाव का कार्य, ब्यावर रोड पर जोन्स गंज चौराहे से इंडियन ऑयल पम्प तक RCC डिवाइडर निर्माण कार्य, गुलाब बाड़ी राजा कोठी बालिका विद्यालय में विभिन्न खेल सुविधाओं का विकास, माखुपुरा में खेल मैदान का निर्माण का लोकार्पण किया।
इसके अलावा जयपुर रोड पर RPSC के सामने एडीए के नए कार्यालय भवन का निर्माण कार्य, फायसागर रोड पर नाली निर्माण कार्य, पुलिस लाइन में स्टेडियम स्टेप्स निर्माण कार्य, बॉटैनिकल गार्डन का शिलान्यास भी सीएम ने किया।
किशनगढ़ एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत
वहीं पुष्कर से वापस आते समय अजमेर के किशनगढ़ एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भव्य स्वागत किया गया। किशनगढ़ एयरपोर्ट पर विधायक सुरेश टाक ने मुख्यमंत्री गहलोत का किया स्वागत किया। जिला सरपंच अध्यक्ष हरिराम बाना की नेतृत्व में सरपंचों ने 151 किलो की माला पहनाकर सीएम गहलोत का भव्य स्वागत किया।
प्रतिनिधिमंडल में ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत भी उपस्थित थे उन्होंने भी सीएम गहलोत का स्वागत किया। सीएम गहलोत के साथ आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ उद्योग एवं देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ भी एयरपोर्ट पर उपस्थित थे।
आर के मार्बल के चेयरमैन अशोक पाटनी ने मुख्यमंत्री गहलोत का बुके देकर सीएम का स्वागत किया। इस दौरान पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया, पूर्व जिला प्रमुख रामस्वरूप चौधरी, किसान कांग्रेस जिलाअध्यक्ष कानाराम चोटिया, पार्षद हमीदा बानो, प्रदीप चौधरी, रफीक चौहान, सलीम मोहम्मद भी मौजूद रहे।