IND vs AFG 3rd T20 Match: भारत और अफगानिस्तान के बीच बुधवार यानी 17 जनवरी को तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच खेला जायेगा। टीम इंडिया ने शुरुआती 2 मुकाबले जीतकर अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। अगर टीम इंडिया का तीसरा मैच भी जीत लेगी तो वो अफगानिस्तान को क्लीन स्वीप से हरा दिया है। सीरीज का यह तीसरा मैच बेंगलुरू एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा। वहीं वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम का यह आखिरी टी20 सीरीज भी है।
यह खबर भी पढ़ें:– क्या Rishabh Pant की कभी नहीं हो पायेगी टीम इंडिया में वापसी? यह तूफानी बल्लेबाज बना बड़ी मुसीबत
AFG के खिलाफ तीसरे मैच में भी संजू सैमसन बाहर बैठना पड़ सकता है?
अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन बहुत खास होने वाली है। इसमें कौन अंदर होगा और किसे बाहर बिठाया जायेगा। इसपर फैंस की नजर रहने वाली हैं। पहले दो मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका नहीं मिला था। उनकी जगह जितेश शर्मा को मौका मिला है।
हालांकि अब पूरी उम्मीद है कि संजू सैमसन को तीसरे टी20 में खिलाया जा सकता है। इस मुकाबले के लिए रोहित शर्मा एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं। स्पिनर रवि बिश्नोई को आराम देकर तेज गेंदबाज आवेश खान या कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है।
जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-इलेवन
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई/आवेश खान/कुलदीप यादव और मुकेश कुमार।
अफगानिस्तानी टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, फजलहक फारूकी, नूर अहमद/कैस अहमद, नवीन उल हक और मुजीब उर रहमान।