MI vs SRH: आईपीएल 2023 में आज 25वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। इस सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) को अच्छी शुरूआत नहीं मिली है। उसे अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) और दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से हार मिली है। उसके बाद वापसी करते हुए एमआई ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराया है। मुंबई इंडियंस (MI) आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ पांचवां मुकाबला खेलेगी।
यह खबर भी पढ़ें:- IPL 2023 : 40 की उम्र में चीते की फुर्ती से छलांग लगाकर अमित मिश्रा ने हवा में पकड़ा अविश्वसनीय कैच, देखें Video
जानिए किसका पलड़ा है भारी
मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच होने वाला यह मैच और भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है। आईपीएल इतिहास में अब तक दोनों टीमों के बीच 19 मुकाबले हुए है। इनमें से 10 मुकाबले मुंबई ने जीते है और 9 मैचों में हैदराबाद ने जीत दर्ज की है। आकड़ों की देखें तो इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वाधेरा, जेसन बेहरनडॉर्फ, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, और राइली मेरिडिथ।
सनराइजर्स हैदराबाद: ऐडन मार्करम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक और थंगारसु नटराजन।