IPL 2024 Mini Auction : 19 दिसंबर को दुबई में होगा आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन, हर टीम के पास होगा 100 करोड़ रुपए

IPL 2024 Mini Auction : आईपीएल 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होगी। आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब आईपीएल का…

ipl 2024 | Sach Bedhadak

IPL 2024 Mini Auction : आईपीएल 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होगी। आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब आईपीएल का ऑक्शन देश से बाहर हो रहा है। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अभी तक इसको लेकर कोई भी आधिकारिक अपटेड जारी नहीं किया है। एक क्रिकेट वेबसाइट के मुताबिक आईपीएल की 10 टीमों के पास 15 नवंबर तक का वक्त है। जिसमें वो रिटेन और रिलीज किए गए क्रिकेटर की सूची बीसीसीआई को दे सकते हैं। इसके बाद दिसंबर के पहले हफ्ते तक नीलामी का पूल तैयार किया जायेगा।

इसबार पिछले साल की तुलना में टीमों के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 2023 के मुकाबले 5 करोड़ रुपए का फंड ज्यादा होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले सीजन में फ्रेंचाइजी के पास टीम के लिए 95 करोड़ रुपए की राशि तय की गई थी। अबकी बार टीम तैयार करने के लिए 100 करोड़ रुपए निर्धारित की गई है। इसके साथ ही टीमों के पास पिछले सीजन मतलब 2023 की बची हुई रकम भी होगी।

यह खबर भी पढ़ें:– World Cup 2023: नंबर वन से कैसे जीरो बन गई पाकिस्तान टीम, बर्बादी से जुड़ा है भारत का कनेक्शन, यहां समझे

PBKS के पास होगा सबसे ज्यादा पैसा
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के सीजन के लिए मजबूत टीम तैयार करने के लिए सबसे ज्यादा राशि पंजाब किंग्स के पास होगी। बता दें कि पंजाब किंग्स के पास पिछले सीजन के बचे 12.20 करोड़ रुपए हैं। वहीं MI के पास सबसे कम राशि टीम तैयार करने की चुनौती होगी। क्योंकि MI के पास पिछले सीजन के सिर्फ 0.5 करोड़ ही रुपए बचे हुए थे। पंजाब किंग्स के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के पास सबसे ज्यादा राशि होगी।

PBKS 01 | Sach Bedhadak

जानिए आईपीएल 2023 के सीजन से बची राशि

(1) पंजाब किंग्‍स के पास 12.20 करोड़ (2) मुंबई इंडियंस के पास सबसे कम 0.05 करोड़, (3) सनराइजर्स हैदराबाद के पास 6.55 करोड़, (4) गुजरात टाइटंस के पास 4.45 करोड़, (5) दिल्‍ली कैपिटल्‍स के पास 4.45 करोड़, (6) लखनऊ सुपर जायंट्स के पास 3.55 करोड़, (7)राजस्‍थान रॉयल्‍स के पास 3.35 करोड़, (8)रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 1.75 करोड़, (9) कोलकाता नाइटराइडर्स के पास 1.65 करोड़, (10) चैंपियन चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के पास 1.5 करोड़ हैं।

2024 के ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ी भी हो सकते हैं शामिल

आईपीएल 2024 के मेगा ऑक्शन हर चार साल बाद होता है, जबकि मिनी ऑक्शन हर साल होता है। अबकी बार मिनी ऑक्शन में कई विदेशी क्रिकेटर शामिल हो सकते हैं।